UP Election 2022: सपा में जाने की अटकलों के बीच बसपा ने विधायक सहित तीन को पार्टी से निकाला

UP Election 2022: सपा में जाने की अटकलों के बीच बसपा ने विधायक सहित तीन को पार्टी से निकाला UP Election 2022: Amidst speculations of going to SP, BSP expels three including MLA from the party

UP Election 2022: सपा में जाने की अटकलों के बीच बसपा ने विधायक सहित तीन को पार्टी से निकाला

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी BSP ने सोमवार को गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से पार्टी विधायक विनय शंकर तिवारी MLA Vinay Shankar Tiwari तथा दो अन्य को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्काषित कर दिया। बसपा के गोरखपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सुधीर कुमार भारती ने सोमवार को बताया कि चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से पार्टी विधायक विनय शंकर तिवारी, उनके भाई व पूर्व सांसद कुशल तिवारी व इनके रिश्तेदार गणेश शंकर पांडेय को पार्टी में अनुशासनहीनता और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ उचित व्यवहार नहीं करने को लेकर बसपा (बहुजन समाज पार्टी) से तत्काल प्रभाव से निष्काषित किया जाता है।

मीडिया में हाल ही में ऐसी खबरे आयी थी कि विनय शंकर तिवारी ने हाल ही में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि वह बसपा से अलग होकर सपा में शामिल हो सकते हैं। UP Election 2022 पूर्वांचल क्षेत्र के ब्राह्मण मतदाताओं में तिवारी के परिवार का प्रभाव माना जाता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article