ब्रजेश पाठक ने बताया वीर सावरकर का भारत के इतिहास में क्या है योगदान

Brajesh Pathak: ब्रजेश पाठक ने सावरकर को पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने की सराहना की, बताया भारत के इतिहास में वीर सावरकर का अहम योगदान है।

ब्रजेश पाठक ने बताया वीर सावरकर का भारत के इतिहास में क्या है योगदान

बलिया (उप्र)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को वीर सावरकर के इतिहास को माध्‍यमिक शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने की सराहना की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में वीर सावरकर का अहम योगदान है।

सावरकर हमारे पूर्वज हैं, भारत के इतिहास में है अहम योगदान

ब्रजेश पाठक ने शनिवार को जिले के हल्दी रामपुर गांव में संवाददाताओं से बातचीत में सावरकर का इतिहास माध्यमिक शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रम में शामिल करने से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा ' “सावरकर हमारे पूर्वज हैं, भारत के इतिहास में उनका अहम योगदान है। पुराने राजपाट चलाने वालों ने ऐसे लोगों को हटा दिया। अकबर, हुमायूं , शाहजहां का इतिहास पढ़ाते रहे, जिन्होंने हमारे देश पर आक्रमण किया था। अब वास्तविक इतिहास को हम देश के सामने रख रहे हैं।”

पाठ्यक्रम में शामिल किया 50 महापुरुषों की जीवन गाथा

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने नौवीं से 12वीं तक की कक्षा के नैतिक, योग तथा खेल एवं शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम में विनायक दामोदर सावरकर, छत्रपति शिवाजी, बिरसा मुंडा सहित 50 महापुरुषों की जीवन गाथा शामिल की है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने पीटीआई- भाषा को बताया, ‘‘नौवीं से 12वीं कक्षा की नैतिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में 50 महापुरुषों की जीवन गाथा जोड़ी गई है। इसके अलावा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र से कई चीजें कंप्यूटर के पाठ्यक्रम में शामिल की गई हैं।’’

लोकतंत्र में जनता ने बुरी तरह से नकार दिया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विरासत से संपत्ति मिल सकती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लोकतंत्र में जनता ने बुरी तरह से नकार दिया है।

पाठक ने शुक्रवार को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक से जुड़े एक सवाल के जवाब में कटाक्ष करते हुये कहा, ''विपक्षी दलों के नेता कुर्सी के लिए इकट्ठा हो रहे हैं। पटना में विपक्षी दलों की हुई बैठक में गंभीरता से चर्चा होने के बजाय शादी को लेकर चर्चा की गई। उन्हें न देश की चिंता है और न ही चुनाव की।''

ये भी पढ़ें:

New Delhi: मामूली विवाद में युवक पर चाकू से हमला, अर्द्धसैनिक बल की हुई तैनाती

Manipur Violence: केंद्र सरकार ने मणिपुर की स्थिति को लेकर किया सर्वदलीय बैठक, विपक्ष भी हुई शामिल

भारत में 15 अरब डॉलर निवेश करने वाली है अमेजन, इन क्षेत्रों में करेगी निवेश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article