Deoria Murder: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, ट्राली बैग में शव भरकर 60 किमी दूर खेत में फेंका

Deoria Murder case:उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को ट्राली बैग में भरकर 60 किलोमीटर दूर एक खेत में फेंक दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पत्नी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि प्रेमी और उसके दोस्त की तलाश जारी है।

UP Deoria Tarkulva police station murder bolero vehicle

हाइलाइट्स

  • पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश।
  • नशीला पदार्थ देकर पति को किया बेहोश, फिर हत्या।
  • अभी तक पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी और दोस्त की तलाश जारी।

Deoria Murder conspiracy: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है। शव को ट्राली बैग में भरकर 60 किलोमीटर दूर एक गांव के खेत में फेंक दिया। घटना का खुलासा पुलिस ने किया, जिसमें पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि प्रेमी और उसके दोस्त की तलाश जारी है।

पुलिस को मिला खून से सना शव

पुलिस के मुताबिक, तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव के बाहर एक ट्राली बैग में खून से सना हुआ अज्ञात युवक का शव मिला था। शव की पहचान नौशाद के रूप में हुई। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो ट्राली बैग में मिले एक पुराने पेपर पर पासपोर्ट के डिटेल्स के आधार पर मृतक की पत्नी रजिया सुलतान (जिसे सिबा भी कहा जाता है) से पूछताछ की।

मिलकर रची हत्या की साजिश

रजिया ने पुलिस से कबूला कि उसका प्रेमी रोमान और दोस्त हिमांशु ने मिलकर उसके पति नौशाद की हत्या की साजिश रची थी। रजिया ने पुलिस को बताया कि उसके पति नौशाद को उसके और प्रेमी रोमान के संबंधों के बारे में पता चल गया था। जिसके बाद उसने और उसके सहयोगियों ने मिलकर उसे मारने का फैसला किया।

नशीला पदार्थ देकर पति को किया बेहोश 

publive-image

रजिया ने पुलिस को बताया कि रविवार 20 अप्रैल को उसने अपने पति को नशीला पदार्थ खिलाकर सुला दिया था। फिर तीनों आरोपियों ने मिलकर धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद, शव को ट्राली बैग में भरकर प्रेमी रोमान और दोस्त हिमांशु ने बोलेरो गाड़ी में लादकर पकड़ी छापर गांव के एक खेत में फेंक दिया।

पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी और दोस्त की तलाश जारी

देवरिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक नौशाद दो सप्ताह पहले दुबई से घर लौटा था। पुलिस ने रजिया सुलतान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य दो आरोपियों, रोमान और हिमांशु की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।

Etawah Lion Safari Park: शेरनी रूपा दूसरी बार बनी मां, 3 शावकों को दिया जन्म, पार्क में अब 21 एशियाई शेर

इटावा लायन सफारी पार्क से एक खुशखबरी सामने आई है। पार्क की शेरनी रूपा ने 20 अप्रैल 2025 की रात तीन स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है, जिससे सफारी पार्क में उत्साह का माहौल है। इस घटना के साथ ही पार्क में एशियाई शेरों की संख्या अब 21 हो गई है, जो पार्क की सफलता और वन्यजीव संरक्षण में योगदान का प्रतीक है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article