UP में 'मां की रसोई': CM योगी ने प्रयागराज में किया‌ उद्घाटन, गरीबों को मात्र 9 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

UP CM Yogi Prayagraj: CM योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज में नंदी सेवा संस्थान द्वारा शुरू की गई 'मां की रसोई' का उद्घाटन किया।

CM YOGI

CM Yogi Prayagraj: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज में स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में नंदी सेवा संस्थान द्वारा शुरू की गई 'मां की रसोई' का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने इस पहल को लेकर खुशी व्यक्त की, जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शुरू की गई है।
उन्होंने (CM Yogi Prayagraj) यहां प्रदान किए जा रहे खाने की गुणवत्ता, स्वच्छता और अन्य सुविधाओं की भी सराहना की। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने थाली परोसकर सेवा भी की और 'मां की रसोई' के किचन का निरीक्षण भी किया।

नंदी सेवा संस्थान की पहल का शुभारंभ

प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीता काटकर 'मां की रसोई' का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने डाइनिंग रूम का भी दौरा किया, जहां आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 10, 2025

मुख्यमंत्री ने इस रसोई के उद्देश्य की सराहना करते हुए इसे सेवा भाव से शुरू किया गया एक बेहतरीन कदम बताया। उन्होंने पूरे प्रांगण में चल रहे जय श्री राम के उद्घोष को भी महसूस किया। उन्होंने इस घटना की जानकारा अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी शेयर की।

सीएम योगी ने खुद भोजन परोसा

मुख्यमंत्री (CM Yogi Prayagraj) ने वहां उपस्थित लोगों को खुद अपनी हाथों से थाली परोसकर सेवा दी। इसके बाद औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सीएम योगी को किचन लेकर गए, जहां खाना तैयार किया जाता है। यहां उन्होंने रसोई के संचालन, खाने की गुणवत्ता और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने साफ-सफाई की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और इस पहल की सराहना की। 

'मां की रसोई' में 9 रुपये में मिलेगा भोजन

यह रसोई आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए नंदी सेवा संस्थान द्वारा शुरू की गई है, जिसमें सिर्फ 9 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। थाली में दाल, 4 रोटियां, सब्जी, चावल, सलाद और मिठाई शामिल होगी।

ये भी पढ़ें: SBI रिसर्च: जिन 19 राज्यों में महिला स्कीम, वहां वोटरों में कुल 1.5 करोड़ की वृद्धि, दिल्ली में भी हो रही तैयारी

विशिष्ट अतिथियों की रही उपस्थिति

इस उद्घाटन कार्यक्रम में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और जगदगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास (सतुआ बाबा) उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  ‘मुझसे गलतियां होती हैं, मनुष्य हूं, देवता नहीं’: अपने पहले पॉडकास्ट में Nikhil Kamath से बोले PM Modi, शेयर किया ट्रेलर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article