हाइलाइट्स
- मैसेज में 3 लाख रुपये की मांग की गई
- पुलिस के पास जाओ या कहीं भी जाओ, हम इंतजार करेंगे।
- पैसे ना भेजने पर काम तमाम करने की धमकी
Gorakhpur Extortion Case: गोरखपुर (Gorakhpur) के राजघाट (Rajghat) इलाके में सराफा व्यापारी के बेटे को बदमाशों ने रंगदारी (Extortion) के लिए निशाना बनाया है। व्हाट्सएप (WhatsApp) पर आए मैसेज में 3 लाख रुपये की मांग की गई। धमकी में साफ लिखा था कि “अगर दोपहर 2 बजे तक रकम नहीं भेजी, तो पूरा परिवार जान से मार दिया जाएगा”।
पीड़ित ने दिया करारा जवाब
व्यापारी के बेटे सिद्धांत (Siddhant) ने बदमाश को जवाब में लिखा कि वह यह नंबर साइबर क्राइम थाना (Cyber Crime Police Station) को दे रहा है। इसके बाद बदमाश ने एक और मैसेज भेजते हुए लिखा, “पुलिस के पास जाओ या कहीं भी जाओ, हम इंतजार करेंगे।”
2 बजे के बाद फिर आई धमकी
व्यापारी महेश वर्मा (Mahesh Verma) ने बताया कि जैसे ही 2 बजे का वक्त खत्म हुआ, उसी नंबर से दोबारा मैसेज आया। संदेश में लिखा था, “अब समय पूरा हो गया है, तुम बचोगे नहीं। तुम्हारा काम तमाम कर दिया जाएगा, अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।” इस मैसेज के बाद परिवार बुरी तरह डर गया और तत्काल थाने पहुंचा।
यह भी पढ़ें: Fake Messages: कहीं आप भी तो नहीं फंस रहे नकली मैसेज के जाल में? जानिए TRAI का नया नियम
पुलिस ने शुरू की जांच
राजघाट थानाध्यक्ष सदानंद सिंह (Station In-Charge Sadanand Singh) ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर मिल गई है। पुलिस टीम ने उस मोबाइल नंबर की लोकेशन और डिटेल्स खंगालना शुरू कर दिया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Kanpur Police Bribery: वर्दी पर दूध का दाग! चार्जशीट के लिए दारोगा ने मांगी अनोखी ‘रिश्वत’, ऑडियो हुआ वायरल
Kanpur Police Bribery: उत्तरप्रदेश के कानपुर में पुलिस का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक दरोगा का ऑडियो वायरल हो रहा है पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें