Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को तड़के लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास से प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर माघ पूर्णिमा स्नान की निगरानी शुरू कर दी। मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर स्थापित वार रूम से संगम पर होने वाले स्नान के बारे में नियमित अपडेट ले रहे थे।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पवित्र स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “महाकुंभ-2025 प्रयागराज में पवित्र त्रिवेणी पर पवित्र स्नान के लिए आए सभी पूज्य संतों, धर्मगुरुओं, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्री हरि की कृपा से सभी का जीवन सुख, समृद्धि और सौभाग्य से परिपूर्ण हो। मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।” प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में व्यापक व्यवस्थाओं के बीच लाखों श्रद्धालुओं के एकत्र होने के साथ ही माघी पूर्णिमा पर पवित्र स्नान की शुरुआत सुबह से ही हो गई।
#WATCH | Lucknow: UP CM Yogi Adityanath monitors #MaghPurnima 'snan' at Triveni Sangam, Prayagraj, from his office.
(Video source – Information department) pic.twitter.com/gTiOxSruDx
— ANI (@ANI) February 12, 2025
माघ पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु जुटे
सुबह से ही स्नान शुरू होने से लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम और अन्य घाटों पर पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाने के लिए संगम नोज की ओर जा रहे हैं।
महाकुंभ से 10 लाख कल्पवासी रवाना होंगे
माघी पूर्णिमा स्नान के साथ ही महीने भर चलने वाला कल्पवास भी समाप्त हो जाएगा और करीब 10 लाख कल्पवासी महाकुंभ से रवाना होंगे। प्रशासन ने सभी कल्पवासियों से यातायात नियमों का पालन करने और अधिकृत पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करने का अनुरोध किया है। कुंभ एसएसपी राजेश द्विवेदी ने कहा, “श्रद्धालुओं की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है और हम सभी (भीड़) दबाव बिंदुओं का ध्यान रख रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “हमने बसंत पंचमी पर पिछले ‘स्नान’ के दौरान भी व्यापक व्यवस्था की थी। इस बार हमारी व्यवस्थाओं को और बढ़ाया गया है। सभी दबाव बिंदुओं पर अधिक तैनाती की गई है। इसके साथ ही, हम लोगों को सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए ब्रीफिंग कर रहे हैं।” अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इस अवसर के लिए व्यापक व्यवस्था की है ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के पवित्र स्नान कर सकें।
पूरा शहर शाम 5 बजे से नो-व्हीकल जोन
मंगलवार को सुबह 4 बजे से मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित कर दिया गया है, जबकि पूरा शहर शाम 5 बजे से नो-व्हीकल जोन बन जाएगा, जिसमें आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। यातायात अव्यवस्था से बचने के लिए सार्वजनिक और निजी वाहनों के लिए निर्दिष्ट पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं।
प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि उन सभी जगहों पर विशेष पुलिस बल तैनात किए गए हैं जहां भीड़ प्रबंधन चुनौतीपूर्ण हो जाता है। किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र से सुरक्षित निकालने के लिए स्नान अनुष्ठान पूरा होने तक विशेष यातायात योजना लागू रहेगी। भास्कर ने बताया कि टोल प्लाजा और पड़ोसी जिलों के अधिकारियों से रियल टाइम डेटा एकत्र किया जा रहा है, ताकि आने वाले वाहनों की संख्या और मार्गों की निगरानी और नियमन किया जा सके।