UP Cabinet Meeting: 6 मई को योगी कैबिनेट मीटिंग, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, देखें लिस्ट !

CM Yogi Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश सरकार शहरी क्षेत्रों में अवैध पार्किंग पर सख्ती बरतने जा रही है। आगामी कैबिनेट बैठक में स्मार्ट पार्किंग, निजी बस अड्डे और अन्य अहम प्रस्तावों पर फैसला लिया जा सकता है।

UP CM Yogi Adityanath Cabinet decision smart parking private bus stations update

हाइलाइट्स

  • शहरी इलाकों में अवैध पार्किंग पर यूपी सरकार लगाएगी रोक
  • स्मार्ट पार्किंग सिस्टम और निजी बस अड्डों की योजना तैयार
  • कैबिनेट बैठक में बिजली, स्वास्थ्य और सेवा नियमों पर निर्णय संभव

CM Yogi Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश सरकार शहरी क्षेत्रों में अवैध पार्किंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने जा रही है। साथ ही, भीड़भाड़ वाले समय यानी सुबह 7 से 12 और शाम 5 से 8 बजे के बीच पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी की योजना भी तैयार की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार 6 मई को 11 बजे प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है।

स्मार्ट पार्किंग सिस्टम लाने की तैयारी

नगर विकास विभाग द्वारा तैयार उत्तर प्रदेश नगर निगम (पार्किंग स्थान का सन्निर्माण, अनुरक्षण एवं प्रचालन) नियमावली-2025 के तहत प्रदेश भर में स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था लागू करने का प्रस्ताव है। इस सिस्टम में सीसीटीवी कैमरा, डिजिटल साइन बोर्ड, बूम बैरियर, एएनपीआर कैमरा, फास्टैग से भुगतान और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग जैसे आधुनिक तकनीकी उपकरणों की व्यवस्था होगी।

सभी जिलों में निजी बस अड्डों का निर्माण

बैठक में उत्तर प्रदेश स्टेट कैरिज बस अड्डा कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व आल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क नीति-2025 को भी मंजूरी मिल सकती है, जिसके तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों में निजी बस अड्डों का निर्माण किया जाएगा। इससे बस संचालन और यात्री सुविधाएं बेहतर होंगी।

ऊर्जा और स्वास्थ्य क्षेत्र में भी प्रस्ताव

बैठक में 1600 मेगावाट तापीय पावर परियोजना से 1500 मेगावाट बिजली क्रय करने, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत पीलीभीत के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध चिकित्सालय में 100 बेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक निर्माण के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव भी शामिल है।

अन्य प्रस्तावों में ये भी शामिल

सचिवालय सेवा में आठ नए विशेष सचिव बनाए जाएंगे – सरकार सचिवालय में काम को बेहतर ढंग से चलाने के लिए आठ नए विशेष सचिवों की नियुक्ति करने की योजना बना रही है।
आंगनबाड़ी केंद्रों को पोषण सामग्री के लिए और पैसे दिए जाएंगे – नैफेड के जरिए आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और महिलाओं को मिलने वाले अतिरिक्त पोषक आहार की आपूर्ति के लिए सरकार और पैसे खर्च करेगी।
समाज कल्याण विभाग के नियमों में बदलाव किया जाएगा – समाज कल्याण विभाग में काम करने वाले पर्यवेक्षकों से जुड़े नियमों में सुधार किया जाएगा।
सरकारी कर्मचारियों के लिए नए अनुशासन और अपील के नियम लागू होंगे – उत्तर प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों के लिए अनुशासन और अपील से जुड़े नए नियम लागू करेगी, जिससे व्यवस्था बेहतर हो सके।

सोनभद्र सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आकर मां-बेटे समेत तीन की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

UP Sonbhadra major accident three people died truck crush update

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सोमवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तेलियापुर गांव में बेलखुरी-नौगढ़ मार्ग पर हुआ, जब एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कुचल दिया और फिर पास की नहर में पलट गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article