UP Kushamdi News: सीएम सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा, बिना दूल्हे के करा दी शादी, लाभार्थियों से लिए 10,000 रुपये

Uttar Pradesh (UP) Chief Minister Mass Marriage Scheme Fraud (Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana)

UP CM Samuhik Vivah Yojana

UP CM Samuhik Vivah Yojana

UP CM Samuhik Vivah Yojana: उत्तरप्रदेश के कौशाम्बी जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार 23 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि विवाह कार्यक्रम में बिना दूल्हे के कन्याओं की शादियां कागजों में दिखाकर योजना के नियमों का उल्लंघन किया गया। डेढ़ दर्जन से अधिक कन्याओं के विवाह समारोह में दूल्हे मौजूद नहीं थे, और लाभार्थियों से 10,000 रुपये लेकर फर्जी तरीके से शादी की रिपोर्ट तैयार की गई।

राज्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत

इस मामले में डीएम मौर्य ने समाज कल्याण राज्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है। यह विवाह समारोह 23 नवंबर को सिराथू के बाबूसिंह डिग्री कॉलेज में आयोजित किया गया था। इस योजना के तहत मीठापुर सायरा, अंदावा, सौरई बुजुर्ग, शहजादपुर, कोखराज सहित अन्य गांवों की 20 से अधिक लड़कियों की शादियां बिना दूल्हे के ही कागजों पर रजिस्टर कर दी गई और योजना के तहत धनराशि हड़प ली गई।

यह भी पढ़ें- UP News: इटावा में दोस्तों ने युवक का जबरन कराया ऑपरेशन, इंजेक्शन लगाकर किया बेहोश, करवा दिया लिंग परिवर्तन!

घोटाले की खबर से मचा हंगामा 

जब इस घोटाले की खबर अखबारों में छपी तो जिले में हंगामा मच गया। जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट ने मामले का संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए। जांच के लिए जिला विकास अधिकारी और बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी की टीम गठित की गई है। डीएम मधुसूदन हुलगी ने निर्देश दिया है कि कमेटी मामले की गहनता से जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

कहा गया कि समाज कल्याण विभाग ने बिना वेरिफिकेशन के विवाह प्रमाण पत्र जारी कर दिए और योजना के धन का दुरुपयोग किया। डीएम के आदेश से विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- UP News: पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर, दो AK-47 बरामद, STF और पंजाब पुलिस का ऑपरेशन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article