/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/spa.jpg)
प्रयागराज। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले प्रयागराज में समाजवादी पार्टी कार्यालय में पैसे बांटने का वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसके आधार पर FIR दर्ज़ कर ली हैं। दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होने वाला हैं उससे पहले पार्टिया वोटर्स को रिझाने में लगी हैं। जिसमे एक वीडियो वायरल हो रहा हैं ये वीडियो प्रयागराज की हंडिया विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और विधायक हाकिम लाल बिंद का जिसमे वो मतदाताओं को पैसे बाटते नज़र आ रहे हैं।
FIR दर्ज़ की गई
वीडियो में स्पष्ट तौर पर नज़र आ रहा हैं एक सीढ़ी से लोग उतर रहे हैं और उनको 500-500 के नोट पकड़ाए जा रहे हैं. साथ ही पैसे लेकर लोग सीधे चलते बन रहे हैं. जहां पैसा बांटा जा रहा है, वहां बड़ी संख्या में लोगों को देखा जा सकता है। SP ने भी इस वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि, "हमने वीडियो की जांच कराई। यह बात सच निकली कि समाजवादी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय की छत से नीचे उतरते हुए लोगों को नोट दिए गए। FIR दर्ज़ की गई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us