/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/akhilesh-1-1.jpg)
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधान चुनाव के आखिरी चरणो में राजनैतिक माहौल काफी गरम होता जा रहा है। नेता एक दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है,अभी हाल ही में ऐसा ही जब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर भगवान गौतम बुद्ध के अपमान का आरोप लगाया है। केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव पर भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा लेने से इनकार कर उनका अपमान किया है।
वीडियो शेयर किया
केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया जिसमे उन्हें भगवान गौतम बुद्ध कि मूर्ति भेट की लेकिन उन्होंने लेने से इंकार कर दिया ये मामला उस वक्त है जब अखिलेश सिराथू क्षेत्र से सपा-अपना दल (कमेरावादी) की प्रत्याशी पल्लवी पटेल के पक्ष में जनसभा करने के लिए आये थे। केशव प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अखिलेश यादव का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि खिलेश यादव जी भगवान तथागत गौतम बुद्ध से इतनी नफ़रत क्यों करते हो,क्या यह भी नई सपा का चरित्र है ।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us