Chitrakoot Accident: बारात में जा रहे बैंडबाजों की पिकअप डीसीएम से टकराई, हादसे में 5 की मौत और 6 घायल

Chitrakoot Accident: झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप और डीसीएम की आमने-सामने टक्कर से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।

UP Chitrakoot Accident DCM pickup collided head on 5 dead 6 injured zxc

हाइलाइट्स

  • झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा
  • पिकअप-डीसीएम टक्कर में 5 की मौत, 6 घायल
  • बरात में जा रहे बैंडबाजों से भरी थी पिकअप

Chitrakoot Accident: चित्रकूट में रविवार को झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर रैपुरा थाना क्षेत्र के भखरवार मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 11:30 बजे उस समय हुआ, जब एक पिकअप वाहन और डीसीएम की आमने-सामने टक्कर हो गई।

हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और लगभग एक घंटे तक जाम जैसी स्थिति बनी रही। घटना की जानकारी मिलते ही मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ जयकरण सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया।

बरात में जा रहे थे बैंड बजाने वाले लोग

मऊ थाना क्षेत्र के सखौंहा गांव निवासी देवनाथ ने बताया कि उनके चाचा संतराम रैदास (41), गांव के बच्चा (45), भइयन उर्फ रजवा (38), शांतिभान, दूधनाथ, रामू साहू, कोनैन अली, हीरो अली और दुर्गा बैंड बजाने के लिए पिकअप से कालिंजर (बांदा) की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रैपुरा क्षेत्र में उनकी पिकअप कर्वी की ओर से आ रही डीसीएम से टकरा गई।

हादसे में इनकी गई जान

रामू साहू और दुर्गा की मौके पर ही मौत हो गई।

संतराम रैदास और बच्चा को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

कोनैन अली ने प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

घायल हुए अन्य लोग

डीसीएम चालक इमरान खान (निवासी कुंडा, प्रतापगढ़) और सवार सादिक अली (निवासी पहाड़ी) भी हादसे में घायल हो गए। कुल छह घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी रामनगर लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर कुछ को जिला अस्पताल और कुछ को प्रयागराज रेफर किया गया।

झपकी बनी हादसे की वजह

एसपी अरुण कुमार सिंह ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि पिकअप चालक को संभवतः झपकी आ गई थी, जिससे वाहन दूसरी दिशा में जाकर डीसीएम से टकरा गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जेसीबी की मदद से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

परिजनों में मचा कोहराम

घटना की खबर मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल में चीख-पुकार और गमगीन माहौल बना रहा।

UP Judge Transfer: उत्तर प्रदेश के 7 जजों का ट्रांसफर, हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश, रीता कौशिक अम्बेडकर नगर की नई जिला जज

UP Judge Transfer 7 Mainpuri Sonbhadra zxc

उत्तर प्रदेश में न्यायिक प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रदेश के सात न्यायिक अधिकारियों के तबादले और नई तैनाती के आदेश दिए गए हैं। इन तबादलों में जिला एवं सत्र न्यायाधीशों से लेकर विशेष न्यायाधीशों तक के नाम शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के  लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article