Changur Baba Arrest: 100 करोड़ का मालिक! छांगुर बाबा अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार, ईडी करेगी विदेशी फंडिंग की जांच

Changur Baba Arrest: उत्तर प्रदेश एटीएस ने अवैध धर्मांतरण के मामले में छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन के खिलाफ बड़ा खुलासा किया है। सड़कों पर अंगूठी बेचने वाला छांगुर बाबा 100 करोड़ की संपत्ति और विदेशी फंडिंग के जाल में पकड़ा गया है।

UP Changur Baba 100 crore property arrested ED hindu muslim conversion zxc

हाइलाइट्स

  • अवैध धर्मांतरण के मामले में छांगुर बाबा गिरफ्तार
  • छांगुर बाबा के खातों में 100 करोड़ का लेनदेन
  • ईडी को रिपोर्ट सौंपकर मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू

Changur Baba Arrest: उत्तर प्रदेश एटीएस ने अवैध धर्मांतरण मामले में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है। एटीएस की टीम ने छांगुर बाबा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी संपत्ति और नेटवर्क की परतें उधेड़ दी हैं। छांगुर बाबा एक समय सड़कों पर नग और अंगूठी बेचने का काम करता था। आज यह व्यक्ति 100 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक बन बैठा है। एटीएस की जांच में छांगुर बाबा और उसकी फर्जी संस्थाओं के खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन का पता चला है।

ईडी को सौंपी गई रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश एटीएस टीम ने अपनी डि़टेल्ड जांच रिपोर्ट प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंप दी है। अब ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच कर सकता है। एटीएस ने रिपोर्ट में बताया गया कि छांगुर बाबा ने पिछले 5-6 वर्षों में चौंकाने वाली गति से 100 करोड़ की दौलत और धर्मांतरण नेटवर्क खड़ा किया। आलीशान कोठियां, लग्जरी गाड़ियां और एक कॉलेज खोलने की योजना इसी का हिस्सा थीं।

मधुपुर कोठी बना नेटवर्क का अड्डा

बलरामपुर के मधुपुर गांव के छांगुर बाबा की आलीशान कोठी अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का मुख्य अड्डा थी। इसी कोठी से पूरे भारत में फैले नेटवर्क का काम होता था। जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा ने इसी परिसर में डिग्री कॉलेज शुरू करने की योजना भी बनाई थी, जिसके लिए भवन का निर्माण कार्य भी शुरू किया जा चुका था। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के बाद यह योजना अधर में लटक गई है।

14 सहयोगियों की तलाश जारी, पत्रकार भी शामिल

एटीएस और एसटीएफ की टीमें छांगुर बाबा के 14 मुख्य फरार सहयोगियों की तलाश में जुटी हैं। इनमें कथित पत्रकार पैमैन रिजवी सहित पिंकी हरिजन, महबूब, हाजिरा शंकर और सगीर जैसे नामचीन चेहरे शामिल हैं। गिरोह के सदस्य आजमगढ़, औरैया और सिद्धार्थनगर जैसे जिलों से ताल्लुक रखते हैं। कई पर पहले से मुकदमे दर्ज हैं।

विदेश यात्राएं और खाड़ी देशों से फंडिंग

यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश के अनुसार, छांगुर बाबा अब तक 40 से 50 बार इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुका है। जांच में यह भी सामने आया है कि बलरामपुर में उसने कई संपत्तियां खरीदी हैं और खाड़ी देशों से उसे भारी विदेशी फंडिंग मिली है। एटीएस इस विदेश कनेक्शन की भी गहराई से जांच कर रही है।

दो गिरफ्तार, जांच जारी

फिलहाल इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और एसटीएफ ने बताया कि यह नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है। एजेंसियों की कार्रवाई जारी है और आने वाले दिनों में बड़े खुलासे होने की संभावना है।

UP Aaj ka Mausam: फिर बदला मानसून का मिजाज, 16 पश्चिमी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पूर्वांचल में राहत

_UP weather updates aaj ka masuam heavy rain alert in 16 western districts zxc

उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Monsoon) का मिजाज अब फिर से बदलता नजर आ रहा है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आलने वाले कुछ दिनों में राज्य के पश्चिमी जिलों में मानसूनी बारिश (Monsoon Rain) ज्यादा सक्रिय रहने वाली है, जबकि पूर्वी हिस्सों में फिलहाल बारिश से राहत रहेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article