UP Car Accident : कंटेनर से टकराई बेकाबू कार, पांच लोगों की मौत

UP Car Accident : कंटेनर से टकराई बेकाबू कार, पांच लोगों की मौत

बस्ती। UP Car Accident बस्ती जिले में तेज रफ्तार से Basti news चलाई जा रही एक कार की रविवार रात को एक कंटेनर से भिड़ंत हो गई। घटना में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मुंडेरवा थाना क्षेत्र में खझौला पुलिस चौकी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर तेज गति से चलाई जा रही एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकरायी।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में कार 60 वर्षीय सवार संजीव कुमार , अंकिता कुमार के 17 वर्षीय बेटे, 14 साल की बेटी तथा 40 वर्ष की एक अन्य महिला समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि कार सवार सभी लोग लखनऊ से संत कबीर नगर जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article