Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में महिला ने एक साथ 3 बच्चियों को दिया जन्म, 5 बेटियों की मां बनी रीता

Bulandshahr News: बुलंदशहर के लखावटी क्षेत्र में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म देकर सभी को चौंका दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुए इस सफल प्रसव के बाद मां और नवजात बच्चियां पूरी तरह स्वस्थ हैं।

UP Bulandshahr woman gave births three girls news zxc (1)

हाइलाइट्स

  • बुलंदशहर में महिला ने तीन बच्चियों को दिया जन्म
  • रीता अब पांच बेटियों की मां, सभी स्वस्थ
  • डॉक्टरों की सतर्कता से ट्रिपलेट्स का सफल प्रसव

​Bulandshahr woman triplets birth: बुलंदशहर के लखावटी क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म देकर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ा दी है। यह अनोखी घटना रविवार को सामने आई जब लखावटी निवासी रीता ने सफलतापूर्वक ट्रिपलेट्स (तीन बच्चियों) को जन्म दिया। पहले से दो बेटियों की मां रीता अब पांच बेटियों की मां बन गई हैं।

डॉक्टरों की मेहनत का परिणाम

स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों की सतर्कता और कुशलता से प्रसव प्रक्रिया को बिना किसी जटिलता के अंजाम दिया गया। चिकित्सा अधीक्षक ने इसे एक दुर्लभ मामला बताते हुए कहा कि यह डॉक्टरों की टीम की मेहनत और सतर्कता का ही परिणाम है कि मां और तीनों नवजात बच्चियां पूरी तरह स्वस्थ हैं।

कभी नहीं सोचा था इतनी बड़ी खुशी मिलेगी

रीता के पति सोनू ने खुशी जताते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें इतनी बड़ी खुशी एक साथ मिलेगी। घटना के बाद परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग लगातार अस्पताल पहुंचकर नवजात बच्चियों से मिलने और आशीर्वाद देने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग मां-बच्चियों की सलामती की कामना कर रहे हैं।

ट्रिपलेट्स को जन्म देना अनोखा

डॉक्टरों ने बताया कि ट्रिपलेट्स का सामान्य प्रसव एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया होती है, लेकिन समय रहते सभी जरूरी चिकित्सा व्यवस्थाएं कर ली गई थीं। यह घटना जहां एक ओर चिकित्सा विज्ञान की उपलब्धि को दर्शाती है, वहीं दूसरी ओर परिवार और इलाके के लोगों के लिए यह एक अविस्मरणीय क्षण बन गया है।

UP Weather Update: प्रदेश में बारिश की दस्तक, 16 जून से लू का दौर खत्म, बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी 

UP Weather temperature drops heat wave ends rains and heavy breeze alert zxc

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। इससे तापमान में गिरावट आई और लू से राहत मिली। मौसम विभाग ने सोमवार से पूरे प्रदेश में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article