Advertisment

UP Budget 2025 Highlights: चार नए एक्सप्रेसवे, युवाओं को ब्याजमुक्त लोन, उत्तर प्रदेश बजट में हुए ये बड़े ऐलान

UP Budget 2025 Highlights: बुंदेलखंड क्षेत्र में इस एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए भी 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

author-image
Kushagra valuskar
UP Budget 2025 Highlights: चार नए एक्सप्रेसवे, युवाओं को ब्याजमुक्त लोन, उत्तर प्रदेश बजट में हुए ये बड़े ऐलान

UP Budget 2025 Highlights: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में एक्सप्रेसवे नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए चार नए एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की है। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए इन परियोजनाओं का ऐलान किया।

Advertisment

इनमें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे भी शामिल है। इसके अलावा, विंध्य, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड क्षेत्र में भी एक-एक एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे। वहीं, राज्य में युवाओं को रोजगार के लिए ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा।

नए एक्सप्रेसवे की घोषणा

गंगा एक्सप्रेसवे एक्सटेंशन

यह एक्सप्रेसवे मेरठ से हरिद्वार तक जाएगा और गंगा एक्सप्रेसवे के पश्चिमी छोर को तीर्थनगरी हरिद्वार से जोड़ेगा। इसके लिए बजट में 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

विंध्य एक्सप्रेसवे

यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे को वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र से जोड़ेगा। इस परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP Budget 2025: अब मेधावी छात्राओं को स्कूटी देगी उत्तर प्रदेश सरकार, बजट में हुआ बड़ा ऐलान

बुंदेलखंड रीवा एक्सप्रेसवे

बुंदेलखंड क्षेत्र में इस एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए भी 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

यह एक्सप्रेसवे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा और फर्रुखाबाद के रास्ते हरदोई के कौसिया तक जाएगा। इसके लिए 900 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है, जिसमें जमीन अधिग्रहण पर बड़ा हिस्सा खर्च होगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ-साथ डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए 461 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

Advertisment

युवाओं और छात्राओं के लिए योजनाएं

मध्यप्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में पहली बार प्रतिभाशाली छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने की घोषणा की गई है। युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरित किए जाएंगे। प्रतियोगी छात्रों को घर के पास ही कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग केंद्र खोले जाएंगे।

मेडिकल सीटों में वृद्धि

उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस और पीजी की सीटों में वृद्धि की जाएगी। केंद्र सरकार ने 2025-26 तक 10,000 नई सीटें जोड़ने की योजना बनाई है, जिसमें से 1,500 सीटें उत्तर प्रदेश को मिलेंगी। इसके लिए 2,066 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

बलिया और बलरामपुर में राज्य चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा, महाराजगंज, संभल और शामली में PPP मोड पर तीन नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे।

Advertisment

लखनऊ को AI सिटी बनाने की योजना

लखनऊ को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिटी के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई है। हर साल 1 लाख नए सूक्ष्म उद्यम स्थापित किए जाएंगे। योगी आदित्यनाथ सरकार का यह चौथा बजट है।

यह यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। इसका आकार 6,15,518 करोड़ रुपए है, जो पिछले बजट से 9.8% अधिक है। इसमें 22% बजट बुनियादी ढांचे के लिए आवंटित किया गया है।

यह भी पढ़ें-

UP Budget 2025-26: यूपी स्कूली लड़कियों को ​स्कूटी का ऐलान, नन्द बाबा दुग्ध मिशन के लिए 203 करोड़ रुपए का प्रावधान

UP News UP Budget 2025 up budget 2025 highlights uttar pradesh expressways
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें