UP Nagar Nikay Chunav 2023: इस दिन होंगे यूपी निकाय चुनाव, जानिए आपके जिले में कब होगा मतदान

UP Nagar Nikay Chunav 2023: इस दिन होंगे यूपी निकाय चुनाव, जानिए आपके जिले में कब होगा मतदान UP Nagar Nikay Chunav 2023: UP body elections will be held on this day, know when the voting will be held in your district

UP Nagar Nikay Chunav 2023: इस दिन होंगे यूपी निकाय चुनाव, जानिए आपके जिले में कब होगा मतदान

UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी में होने वाले निकाय चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर 9 अप्रैल को घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे। जिसमें मतदान 4 और 11 मई को होगा। नतीजे 13 मई को आएंगे। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

दो चरणों में होंगे चुनाव

अधिसूचना जारी करते हुए राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने संवाददाताओं से कहा, "शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान चार और 11 मई को होगा। मतगणना 13 मई को होगी।" चुनाव आयुक्त ने बताया कि यूपी में लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद में महिला मेयर होंगी। वहीं आगरा में अनुसूचित जाति की एक महिला मेयर होंगी।

बता दें कि यूपी निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav 2023) के पहले चरण में 37 जिले में 4 मई को मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में बाकी बचे 38 जिलों में 11 मई को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 13 मई को होगी।

4 मई को इन जिलो में होगा मतदान

बता दें कि पहला चरण का मतदान 4 मई को होगा। जिन 37 जिलों में इस दिन वोटिंग होगी, उसके नाम ये है-  शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर।

Prime Minister Modi का ये ‘शिकारी’ लुक, नहीं देखा होगा आप ने,जंगल ‘सफारी’ के हुए रवाना

11 मई को इन जिलों में होगा मतदान

निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई को वोटिंग होगी। जिन 38 जिलों में इस दिन वोटिंग होगी, उसके नाम ये है- मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर।

760 नगर निकायों के लिए होंगे चुनाव

बता दें कि यूपी की 760 नगर निकायों के लिए चुनाव होंगे। जिसमें 17 नगर निगमों में महापौर चुने जाएंगे। इसके अलावा चुनाव के माध्यम से 544 नगर पंचायत व 199 नगर पालिका परिषद चुने जाएंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article