UP Board Result 2025: UP बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी,10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक जयसवाल ने किया टॉप

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।  यूपी बोर्ड के मुख्यालय, प्रयागराज में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट घोषित करने के संबंध में जानकारी दी गई।

UP Board Result 2025: UP बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी,10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक जयसवाल ने किया टॉप

हाइलाइट्स 

  • यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट घोषित करने के संबंध में जानकारी दी गई
  • दसवीं में यश प्रताप ने पूरे प्रदेश के अंदर टॉप किया

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यूपी बोर्ड के मुख्यालय, प्रयागराज में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट घोषित करने के संबंध में जानकारी दी गई  बता दें कि दसवीं में यश प्रताप ने पूरे प्रदेश के अंदर टॉप किया है दूसरी और 12 वीं में महक जयसवाल ने टॉप किया है। महक प्रयागराज की रहने वाली हैं। 

बता दें कि इस बार 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11% रहा है। हाईस्कूल में यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है। जानकारी के मुताबिक, बोर्ड द्वारा आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट, कुल पास प्रतिशत, जेंडर वाइज परफॉर्मेंस और जिला-वार परिणामों के आंकड़े भी जारी किए। 

हाईस्कूल परीक्षाफल – वर्ष 2025

 

श्रेणीसंख्याउत्तीर्ण परीक्षार्थीउत्तीर्ण प्रतिशत
कुल परीक्षार्थी25,45,81522,94,12290.11%
- संस्थागत25,36,10422,87,43190.19%
- व्यक्तिगत9,7116,69168.90%
- बालक13,27,02411,49,98486.66%
- बालिकाएं12,18,79111,44,13893.87%
मूल्यांकन में परीक्षक92,594
आंशिक विषय परीक्षार्थी3,682

इण्टरमीडिएट परीक्षाफल – वर्ष 2025

 

श्रेणीसंख्याउत्तीर्ण परीक्षार्थीउत्तीर्ण प्रतिशत
कुल परीक्षार्थी25,98,56021,08,77481.15%
- संस्थागत25,12,57620,38,88481.15%
- व्यक्तिगत85,98469,89081.28%
- बालक13,87,26310,62,61676.60%
- बालिकाएं12,11,29710,46,15886.37%
मूल्यांकन में परीक्षक56,066
प्रयोगात्मक परीक्षार्थी74,982
प्रयोगात्मक परीक्षक18,964

8 बंदियों ने भी पास की परीक्षा

लखनऊ जिला कारागार के 8 बंदी हाई स्कूल परीक्षा में सफल रहे, जबकि इंटरमीडिएट में भी कर बंधुओं ने परीक्षा दी। वह भी सभी सफल रहे। जिला कारागार का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।

पांच साल का लखनऊ का हाईस्कूल का रिजल्ट

publive-image

publive-image

publive-image

छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद बंसल न्यूज की वेबसाइट के माध्यम से अपना अपना रिजल्ट देख सकते हैं। विद्यार्थी  यूपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर क्लिक करें

रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  2. होमपेज पर ‘UP Board 10th Result 2025’ का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें
  3. अब अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें
  4. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा
  5. चाहें तो आप रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं

साइट स्लो हो तो SMS से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

अगर वेबसाइट स्लो या क्रैश हो जाए तो आप SMS के ज़रिए भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं। तरीका रिजल्ट जारी होने के साथ ही एक्टिव हो जाएगा।

पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

UP Board 10वीं परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को हर सब्जेक्ट में कम से कम 33% नंबर लाने होंगे। इससे कम नंबर आने पर फेल माना जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article