UP Board Result 2025: 25 अप्रैल के बाद कभी भी जारी हो सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट, पहली बार डिजिटल मार्कशीट की सुविधा

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम जल्दी ही जारी हो सकते हैं।

UP Board Result 2025

UP Board Result 2025:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की ओर से 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल 2025 के बाद कभी भी घोषित किए जा सकते हैं। परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

पहली बार रिजल्ट के साथ मिलेगी डिजिटल मार्कशीट

इस बार बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। रिजल्ट जारी होने के कुछ ही मिनट बाद डिजिटल डुप्लीकेट मार्कशीट भी उपलब्ध करा दी जाएगी। यह मार्कशीट बिल्कुल असली मार्कशीट जैसी होगी जिसमें स्टूडेंट का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और विषयों के अनुसार प्राप्त अंक दिए जाएंगे।

डिजीलॉकर में सेव कर सकेंगे मार्कशीट

स्टूडेंट्स इस डिजिटल मार्कशीट को डिजीलॉकर में सेव कर सकेंगे, साथ ही यह बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी। किसी भी संस्थान या ऑफिस में इसे वेरिफाई भी कराया जा सकेगा, जिससे एडमिशन या किसी भी प्रक्रिया में कोई रुकावट नहीं आएगी।

मार्कशीट की नई डिजाइन 

बोर्ड सचिव भगवती सिंह के अनुसार, इस बार की मार्कशीट नई डिजाइन और रंग में होगी और वाटरप्रूफ भी बनाई गई है। वहीं, छात्रों को रिजल्ट के 15 दिनों के अंदर स्कूल से उनकी मूल मार्कशीट भी मिल जाएगी।

इस बार 54 लाख से ज्यादा छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन

वर्ष 2025 में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चली थीं। बोर्ड ने सिर्फ 12 कार्यदिवसों में परीक्षाएं पूरी की थीं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल तक हुआ था। इस बार कुल 54,37,233 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से कुछ छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

स्टूडेंट्स को मिलेगा सीधा लाभ

इस डिजिटल सुविधा से छात्रों को उच्च शिक्षा या करियर से जुड़ी प्रक्रियाओं में अब किसी तरह की रुकावट का सामना नहीं करना पड़ेगा। बोर्ड की यह पहल छात्रों के लिए एक बड़ा राहत भरा कदम साबित होगी।

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं के बोर्ड रिजल्ट 2025 जल्द करेगा जारी, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे नतीजे

CBSE Board Result 2025

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कक्षा 10वीं का रिजल्ट मई महीने की 10 से 15 तारीख के बीच और कक्षा 12वीं का रिजल्ट 15 से 20 मई के बीच जारी किया जा सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article