लखनऊ। विधानसभा चुनाव के बाद UP Board Exam 2022 प्रदेश में परीक्षाओं का दौर शुरू होने जा रहा है जहां पर आज 24 मार्च से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के अंतर्गत आने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही है। 12 अप्रैल 2022 तक चलने वाली इस परीक्षा में लगभग प्रदेश के 51 लाख परीक्षार्थी शामिल होगे।
सुबह और दोपहर की पालियों में होगी परीक्षा
आपको बताते चलें कि, 10वीं और 12वीं के जारी टाइम टेबल के मुताबिक ये परीक्षाएं सुबह और शाम की दो पालियों में आयोजित की जाएगीं। जिसमें 10वीं की परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल 2022 तक और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक चलेंगी। जिसमें दो शिफ्टों में सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इस बार ऑफलाइन मोड होगी परीक्षाएं
आपको बताते चलें कि, बीते दो सालों से कोरोना वायरस के चलते बच्चों की ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं और पढ़ाई करवाई जा रही थी जिसके बाद कोरोना का खतरा कम होने के बाद एक बार फिर ऑफलाइन मोड में परीक्षाएं करवाई जा रही है जिसमें 8000 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों को तैयार किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 10वीं परीक्षा में 27,83,742 छात्र-छात्राएं और 12वीं यानी इंटरमीडिए परीक्षा के लिए 23,91,841 विद्यार्थी के नाम दर्ज है जिन्हें मिलाकर 51 लाख से अधिक के करीब परीक्षार्थी शामिल होगें।