लखनऊ। UP Board Exam 2022 बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारी कर रहे कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है जी हां ये परीक्षाएं शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने अधिसूचना जारी करते हुए परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किा है।
जानें नोटिफिकेशन में क्या कहा
बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि, प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा। इसके अलावा सभी कक्षाओं में कोर्स पूरा करने की लास्ट डेट 20 जनवरी 2023 है. इसके बाद जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्री-बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू होंगी. कक्षा 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 01 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी. इसके बाद 16 फरवरी से 28 फरवरी तक कॉपियों की चेकिंग होगी और कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाओं के नंबर वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
स्कूल से मिलेगे एडमिट कार्ड
आपको बताते चलें कि, बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्रों के एडमिट कार्ड तय समय पर जारी कर दिए जाएंगे. कैंडिडेट्स को अपने स्कूल से एडमिट कार्ड प्राप्त करने होंगे. बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में अन्य जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी की जाएंंगी।