UP Board 12th Result 2022: 10वीं के बाद अब जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, 85.33 फीसदी छात्र हुए पास

UP Board 12th Result 2022: इस वक्त की बड़ी खबर उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा सामने आई है जहां पर 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है जहां पर इससे पहले 2 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी हुआ था।
24 मार्च से 13 अप्रैल तक चली थी परीक्षा
आपको बताते चलें कि, UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UP Board 12th Result 2022) चेक कर सकते हैं। जहां पर यह परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। आपको बताते चलें कि, इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा (UP Board High School Intermediate Exam 2022) के लिए कुल 5192689 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 4775749 परीक्षा में शामिल हुए और 416940 अनुपस्थित रहे. इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 2411035 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 2250742 उपस्थित थे और 160293 अनुपस्थित थे।बारहवीं क्लास में 85.33 फीसदी छात्र पास हुए है. फतेहपूर के दिव्यांशी ने 500 में 477 अंक लाकर पहले स्थान प्राप्त किया है.
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद(UPMSP) ने 2022 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए। मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर ने राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया।
उन्होंने बताया, ” मैं IAS बनना चाहती हूं। मेरे शिक्षकों, 2 बड़ी बहनों और मां ने बहुत मदद की। मैनें समझ कर पढ़ाई की।” pic.twitter.com/o1nAOeeQFM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2022
पढ़ें ये खबर भी
UP Board 10th Result 2022 Declared: छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, लड़कियों ने मारी फिर बाजी
0 Comments