UP BEd Result 2025: बीएड प्रवेश परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित, मिर्जापुर के सूरज पटेल बने टॉपर

UP BEd Result 2025: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। मिर्जापुर के सूरज पटेल ने इस परीक्षा में शीर्ष

UP BEd Result 2025: बीएड प्रवेश परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित, मिर्जापुर के सूरज पटेल बने टॉपर

UP BEd Result 2025:उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 (बीएड प्रवेश परीक्षा) के परिणाम की घोषणा कर दी गई है। मिर्जापुर के सूरज पटेल ने इस परीक्षा में टॉप किया है, जबकि भदोही की शीबा प्रवीण दूसरे और जौनपुर की शिवांगी यादव तीसरे स्थान पर हैं। शिक्षा मंत्री और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रेस वार्ता में इस बारे में जानकारी दी।

इस वर्ष बीएड प्रवेश परीक्षा में मिर्जापुर के सूरज कुमार पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेशभर में टॉप किया है। भदोही की शीबा परवीन ने दूसरा और जौनपुर की शिवांगी यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया। टॉप-10 में कुल आठ जिलों के अभ्यर्थियों ने जगह बनाई है, जिनमें बिहार के अररिया जिले का एक छात्र भी शामिल है।

बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के टॉप-10 अभ्यर्थी

रैंकनामजिला
1सूरज कुमार पटेलमिर्जापुर
2शीबा परवीनभदोही
3शिवांगी यादवजौनपुर
4प्रद्युम्न सिंह यादवमऊ
5रोशन रंजनअररिया (बिहार)
6अजीत शर्माशाहजहांपुर
7विप्रष्ठ त्यागीमेरठ
8विवेक शुक्लाउन्नाव
9मनीष मिश्राअलीगढ़
10विवेक कुमार पटेलवाराणसी

UP Baghpat Wife Hotel Video: प्रेमी संग होटल में धरी गई पत्नी, पति और पुलिस को देख छत से लगा दी छंलाग, फिर ये हुआ

उत्तर प्रदेश एक तरफ़ विकास की राह पकड़ रहा है, तो दूसरी तरफ़ प्रदेश के अलग अलग हिस्से से ऐसे ऐसे कांड सामने आ रहे हैं, जिसको सुनने के बाद व्यक्ति के दिमाग की नसे खुल जाएं, एक नया मामला बागपत से आया है जहां एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ बैठी थी तभी उसने खिड़की से अपने पति के साथ पुलिस को आते देख लिया, दोनों को होटल की तरफ़ आता देख महिला ने  खिड़की से ही छलांग लगा दी, अब उसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article