Banda Suicide Case: पत्नी ने नशे में धुत पति से कहासुनी के बाद तीन बच्चों संग नहर में कूद कर दी जान, चारों की मौत

Banda Suicide Case: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया, जहां पत्नी ने तीन मासूम बच्चों के साथ नहर में कूदकर जान दे दी।

UP Banda suicide woman tied 3 children jumped into canal husband wife Dispute hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • बांदा में पत्नी ने तीन बच्चों संग नहर में कूदकर दी जान
  • शराबी पति से कहासुनी के बाद दर्दनाक हादसा
  • रक्षाबंधन पर खत्म हुआ पूरा परिवार

Banda Suicide Case: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। बांदा के नरैनी क्षेत्र के रिसौरा गांव में शुक्रवार 8 अगस्त की रात शराब पार्टी कर नशे में घर लौटे पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने तीन मासूम बच्चों के साथ आत्मघाती कदम उठा लिया।

महिला ने बच्चों को चादर से बांधकर केन नहर में छलांग लगा दी, जिससे चारों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा बांदा क्राइम न्यूज़ में सुर्खियों में है।

नशे में पति से विवाद बना मौत का कारण 

[caption id="" align="alignnone" width="1016"]publive-image मां की फाइल फोटो[/caption]

पुलिस के मुताबिक, रिसौरा गांव निवासी अखिलेश आरख शुक्रवार रात दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने चला गया था। रात करीब 10 बजे वह नशे की हालत में घर लौटा, जिस पर उसकी पत्नी रीना (30) ने रक्षाबंधन का हवाला देते हुए फटकार लगाई। विवाद इतना बढ़ा कि पति सोने चला गया, जबकि पत्नी ने मन ही मन भयावह कदम उठाने का फैसला कर लिया।

चादर से बांधकर छलांग लगाई 

publive-image

रात में ही रीना ने अपने तीनों बच्चों — हिमांशु (9), अंशी (5) और प्रिंस (3) — को बेडशीट से अपनी कमर में बांधा और घर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित बांदा ब्रांच की केन नहर की ओर निकल पड़ी। शनिवार सुबह 5 बजे नहर किनारे रीना का कंगन और एक जोड़ी चप्पल मिलने पर ग्रामीणों को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई।

[caption id="attachment_875068" align="alignnone" width="1038"]publive-image तीनों बच्चों की फाइल फोटो[/caption]

10 घंटे की मशक्कत के बाद मिले शव 

[caption id="" align="alignnone" width="1029"]publive-image घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर चारों शव बरामद किए गए[/caption]

कोतवाली इंस्पेक्टर राममोहन राय की अगुवाई में गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 1 बजे घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर चारों शव बरामद किए गए। लाल बेडशीट में बंधे शवों का दृश्य इतना भयानक था कि ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं।

गांव में मातम, पति हिरासत में

[caption id="" align="alignnone" width="1022"]publive-image घटना के बाद से पूरे नरैनी कस्बे और रिसौरा गांव में मातम पसरा है[/caption]

घटना के बाद से पूरे नरैनी कस्बे और रिसौरा गांव में मातम पसरा है। UP Banda Suicide Case की जांच में जुटी पुलिस ने पति अखिलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एएसपी शिवराज ने बताया कि प्रथम दृष्टया विवाद की वजह पति का नशे में घर आना और पत्नी से कहासुनी होना है। मायके पक्ष से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

रक्षाबंधन पर खत्म हुआ पूरा परिवार 

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा Raksha Bandhan के दिन हुआ, जिससे यह त्योहार गांव के लिए हमेशा दुख की याद बन गया। “एक ही दिन में एक परिवार खत्म हो गया,” गांव के बुजुर्गों ने कहा।

पुलिस का बयान

Banda Police ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल, यह मामला बांदा जिले की बड़ी क्राइम स्टोरी में शामिल हो गया है और पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Kanpur Double Murder: कानपुर में सनसनीखेज डबल मर्डर, किन्नर और उसके भाई की बंद मकान में हत्या, दीवान में मिले शव 

UP Kanpur double murder kinnar kajal brother murder case hindi news zxc

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के खाडेपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक बंद मकान के अंदर किन्नर काजल और उसके 12 वर्षीय भाई के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव दीवान बेड में बंद और कमरे के एक कोने में पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article