UP News: बांदा में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया कानूनगो, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई, किसान- “अब मुझे मिला न्याय”

Banda kanungo caught red handed: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक किसान से ₹8,000 की रिश्वत मांग रहे राजस्व निरीक्षक को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। तीन महीने से परेशान किसान की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई, जिसे वह न्याय की जीत बता रहा है।

UP Banda Kanungo anti corruption caught red handed taking 8000 rupees bribe zxc

हाइलाइट्स

  • बांदा में रिश्वत लेते कानूनगो रंगेहाथ गिरफ्तार
  • जमीन नापने के बदले मांगे थे ₹8,000
  • एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप ऑपरेशन चलाया

Banda kanungo caught red handed: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू तहसील में भ्रष्टाचार का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक किसान से जमीन की पैमाइश के नाम पर ₹8,000 की रिश्वत मांग रहे राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। तीन महीने से परेशान चल रहे किसान की शिकायत पर टीम ने ट्रैप ऑपरेशन चलाकर यह कार्रवाई की।

तीन महीने से दौड़ रहा था किसान

धौसड़ गांव निवासी किसान अवधेश पुत्र राधेश्याम अपनी जमीन की नाप कराने के लिए बबेरू तहसील का चक्कर काट रहा था। पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद के चलते वह राजस्व विभाग से पैमाइश की मांग कर रहा था, लेकिन संबंधित राजस्व निरीक्षक ने काम करने के लिए उससे ₹8,000 की रिश्वत मांगी।

किसान के इनकार करने पर कानूनगो ने उसे जानबूझकर तीन महीने तक दौड़ाया और कोई सुनवाई नहीं की गई। आखिरकार थक-हारकर किसान ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और पूरे मामले की शिकायत की।

रंगेहाथ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप बिछाया और तय योजना के तहत आरोपी निरीक्षक को रिश्वत लेते ही मौके पर पकड़ लिया। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और जेल भेज दिया गया।

"अब मुझे न्याय मिला" — किसान अवधेश

किसान अवधेश ने इस कार्रवाई को "न्याय की जीत" बताया और कहा कि अब उसे भरोसा है कि आम आदमी की आवाज भी सुनी जा सकती है।

भ्रष्ट अधिकारियों के लिए चेतावनी

एंटी करप्शन टीम के प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शिकायतों पर भविष्य में भी त्वरित कार्रवाई की जाएगी। यह घटना सरकारी कर्मचारियों के लिए एक कड़ा संदेश है कि रिश्वत लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Kanpur News: ₹500 का टास्क बता छात्राओं से लगता था गले, वीडियो शूट कर इंस्टाग्राम पर करता वायरल, गिरफ्तार  

UP Kanpur CSJMU Student arrested harassing female student by hugging rs 500 task

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) में छात्राओं को गले लगाने का ‘टास्क’ देकर वीडियो बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान प्रशुभ तिवारी के रूप में हुई है, जो खुद को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बताता है और ‘प्रशुभ पंडित’ के नाम से इंस्टाग्राम पर कई अकाउंट चला रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article