Balia Crime: रिटायर्ड BRO कर्मी की निर्मम हत्या, कटे हाथ-पैर के बाद कुएं से बरामद हुआ धड़, 50 किमी दूर फेंकी गई लाश!

Balia Retired BRO Murder: बलिया में एक सेवानिवृत्त BRO कर्मी की निर्मम हत्या। जिसके कटे हुए अंग अलग-अलग स्थानों पर मिले और पत्नी हिरासत में है। अवैध संबंधों के संदेह के बीच, पुलिस अपराध की गहराई से जांच कर रही है।

UP Balia Murder retired BRO worker killed brutally zxc

हाइलाइट्स

  • बलिया में सेवानिवृत्त BRO कर्मी की हत्या, शव टुकड़ों में मिला।
  • पत्नी हिरासत में, अवैध संबंध के शक में जांच जारी।
  • 50 किमी दूर फेंकी लाश, कुएं से बरामद हुआ धड़।

Balia Retired BRO Murder: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद के दियारे में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। शनिवार को एक पॉलिथीन में कटे हुए हाथ-पैर मिलने के बाद पुलिस ने गहन छानबीन की तो सोमवार को एक पुराने कुएं से शव का बाकी हिस्सा भी बरामद हो गया।

मृतक की पहचान खेजुरी थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी 62 वर्षीय देवेंद्र राम के रूप में हुई है, जो सीमा सड़क संगठन (BRO) से इलेक्ट्रिशियन के पद से पिछले साल दिसंबर में सेवानिवृत्त हुए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले में मृतक की पत्नी माया देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में मामला अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ लग रहा है।

घर से 50 किमी दूर ठिकाने लगाई गई लाश

पुलिस के अनुसार, हत्यारों ने देवेंद्र राम के शव को ठिकाने लगाने के लिए उनके आवास से लगभग 50 किलोमीटर दूर फेंक दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने बेरहमी से देवेंद्र राम के दोनों हाथ-पैर काटकर शरीर के बाकी हिस्से को एक बड़े पॉलिथीन के थैले में भरकर कुएं में डाल दिया था, जिससे उनकी पहचान छिपाई जा सके।

बकरी चराने वाली महिलाओं ने दी सूचना

इस जघन्य अपराध का खुलासा तब हुआ जब खरीद से दियारा की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित एक बाग में शनिवार को कुछ महिलाओं ने एक पॉलिथीन में लिपटे हुए मानव हाथ और पैर देखे। डर के मारे उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बरामद अंगों को पोस्टमार्टम और डीएनए जांच के लिए भेज दिया। पुलिस घटनास्थल पर मिले सबूतों के आधार पर मामले की जांच कर ही रही थी कि सोमवार को झाड़ियों के पास स्थित एक कुएं से तेज दुर्गंध आने लगी। वहां बकरी चराने गई महिलाओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कुएं से एक पॉलिथीन का थैला बाहर निकलवाया, जिसमें बिना हाथ-पैर का मानव शरीर मिला।

बेटी को लेने निकले थे

मृतक देवेंद्र राम का परिवार पिछले 15 वर्षों से कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में रहता था। हालांकि वह ज्यादातर अपने गांव में ही रहते थे। उनकी बड़ी बेटी अंजलि जयपुर में, दूसरी बेटी नोएडा में और छोटी बेटी कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। उनका एक दत्तक पुत्र विहान हॉस्टल में पढ़ाई करता है। शहर के मकान पर उनकी पत्नी माया देवी अक्सर अकेली ही रहती थीं। मृतक के भतीजे अतुल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को देवेंद्र राम की छोटी बेटी सुप्रिया कोटा से आ रही थी और उसे लेने के लिए वह सुबह करीब 8:30 बजे अपने गांव हरिपुर से बहादुरपुर स्थित अपने शहर वाले घर के लिए निकले थे।

पत्नी पर अवैध संबंध का शक

शाम को जब सुप्रिया बक्सर पहुंची तो उसने अपने पिता को फोन करना शुरू किया, लेकिन फोन बंद आ रहा था। करीब आधे घंटे बाद उसने अपनी मां को फोन कर बक्सर पहुंचने और पिता से संपर्क न हो पाने की जानकारी दी। इसके बाद उसकी मां किसी वाहन से उसे लेने बक्सर पहुंची। घटना के अगले दिन शनिवार को पुलिस ने संदेह के आधार पर माया देवी को हिरासत में ले लिया। पुलिस इस पूरे मामले को अवैध संबंधों से जोड़कर देख रही है। मृतक के भाई नागेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि इसी दौरान देवेंद्र की हत्या की गई होगी। पुलिस की शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में देवेंद्र राम को पूर्वाह्न 11:49 बजे बहादुरपुर स्थित अपने आवास पर देखा गया था, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला।

पुलिस हिरासत में पूछताछ जारी

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल झा ने कहा कि पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है और परिजनों से पूछताछ जारी है। उन्होंने जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। वहीं, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि हत्या कर शव को छुपाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर फेंका गया था और शरीर के सभी अंगों को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने भी जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही है। फिलहाल, पुलिस हिरासत में ली गई माया देवी से पूछताछ कर रही है और मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस सनसनीखेज हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

CBSE Board Result 2025: कानपुर के होनहारों ने 12वीं में किया कमाल, आशुतोष-मुद्रा ने 99.2% के साथ बिना कोचिंग किया टॉप

UP cbse 12th board result kanpur toppers list zxc

CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होते ही कानपुर के छात्रों ने सफलता की नई मिसाल कायम कर दी। शहर के मेधावी छात्रों ने न केवल उच्च अंक प्राप्त किए, बल्कि बिना किसी कोचिंग के सिर्फ सेल्फ स्टडी के बल पर यह मुकाम हासिल किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article