हाइलाइट्स
- बागपत में चार दिन पहले हुई थी ताबड़तोड़ फायरिंग।
- बालू खनन से अवैध वसूली के कारण फायरिंग।
- पुलिस ने चार छात्रों को किया गिरफ्तार।
Baghpat Yamuna Khadar Village Firing: उत्तर प्रदेश के बागपत के नेथला खादर गांव में चार दिन पहले हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना ने सभी को हैरान कर दिया था। कुछ छात्रों ने अवैध शस्त्रों को हाथों में लेकर गांव में अवैध बालू खनन करने वालों से वसूली को लेकर गोलीबारी की थी। इस फायरिंग में दो लोग घायल हो गए थे, जिनमें से एक की हालत गंभीर थी। अब बागपत पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए चार छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है और दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
क्या था मामला?
वारदात बागपत कोतवाली क्षेत्र के नेथला खादर गांव की है। यहां चार दिन पहले देर रात एक ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। इस फायरिंग के दौरान प्रमोद और उसका साथी गोली लगने से घायल हो गए। प्रमोद की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। घायलों के परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों – प्रशांत, आशु और ललित – को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस की जांच ने पूरी घटना का रुख बदल दिया।
पुलिस की जांच और खुलासा
पुलिस ने घटना की गहनता से जांच की और इस बात का खुलासा किया कि नामजद तीनों आरोपियों का घटना से कोई संबंध नहीं था। पुलिस ने अपनी जांच के दौरान बताया कि यह फायरिंग कक्षा 12 के चार छात्रों – शेखर, शुभम, प्रतीक और शौरभ – ने की थी। ये छात्र अवैध बालू खनन करने वाले प्रमोद से अवैध वसूली करने के लिए फायरिंग कर रहे थे। इस फायरिंग में कुल छह लोग शामिल थे, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं।
गिरफ्तारी और फरारी
पुलिस ने चारों छात्रों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। इन छात्रों ने अवैध रूप से खनन से संबंधित धन उगाही के लिए फायरिंग की थी, जिसमें दो लोग घायल हुए थे। पुलिस ने बताया कि यह घटना अवैध वसूली को लेकर हुई थी। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस का बयान
बागपत पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, “हमने घटना के हर पहलू की गहन जांच की और सही आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फायरिंग की घटना का कारण अवैध वसूली था और मामले में कोई निर्दोष व्यक्ति फंसने नहीं दिया गया। हम अब भी फरार आरोपियों की तलाश में जुटे हैं और उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।”
Varanasi Gehu Kharidi: वाराणसी में गेहूं खरीद में 3746 मीट्रिक टन की बढ़ोतरी, सरकार ने किसानों के लिए किए विशेष इंतजाम!
योगी सरकार किसानों को उनकी मेहनत का पूरा मूल्य दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसका असर वाराणसी संभाग में गेहूं खरीद के आंकड़ों में साफ दिख रहा है। वाराणसी, चंदौली, गाज़ीपुर और जौनपुर जिलों में इस वर्ष अब तक 3746.88 मीट्रिक टन अधिक गेहूं की खरीद हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में एक उल्लेखनीय वृद्धि है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें