B.Ed Exam 2025: यूपी में शुरू हुई  751 सेंटरों पर B.Ed की प्रवेश परीक्षा, 3.44 लाख कैंडिडेट दे रहे हैं एग्जाम

B.Ed Exam 2025: उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है। 69 जिलों के 751 परीक्षा केंद्रों पर 3.44 लाख अभ्यर्थी दो शिफ्टों में परीक्षा देंगे। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक है।

B.Ed Exam 2025: यूपी में शुरू हुई  751 सेंटरों पर B.Ed की प्रवेश परीक्षा, 3.44 लाख कैंडिडेट दे रहे हैं एग्जाम

B.Ed Exam 2025:उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है। 69 जिलों के 751 परीक्षा केंद्रों पर 3.44 लाख अभ्यर्थी दो शिफ्टों में परीक्षा देंगे। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक है।

एडवांस टेक्नोलॉजी से परीक्षा की निगरानी

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने परीक्षा के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। 12 हजार सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है। अभ्यर्थियों के वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया है।

महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा

बीएड प्रवेश परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। 1 लाख 96 हजार 700 महिलाएं और 1 लाख 47 हजार 846 पुरुष अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं।

विषयवार अभ्यर्थियों की संख्या

 कला वर्ग: 2 लाख 20 हजार 056 अभ्यर्थी

विज्ञान: 1 लाख 4 हजार 313 अभ्यर्थी

वाणिज्य: 17 हजार 415 अभ्यर्थी

कृषि: 2 हजार 762 अभ्यर्थी

UP Weather Today: यूपी में मौसम का पारा हाई, तापमान 42 के पार, कुछ इलाको में भारी बारिश की संभावना 

त्तर प्रदेश में जून की शुरुआत भीषण गर्मी और बदलते मौसम के साथ हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून को प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, आगरा और वाराणसी जैसे शहरों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article