Advertisment

Ayodhya Pran Prathishtha: राजा राम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा आज से, पंडित जयप्रकाश तिवारी करेंगे अनुष्ठान, जानें सबकुछ

Pran Pratishtha: राम जन्मभूमि अयोध्या में राजा राम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ 3 जून से हो गया है। यह तीन दिवसीय आयोजन मंदिर निर्माण के अंतिम चरण का प्रतीक है, जिसमें राम दरबार और आठ अन्य देव विग्रहों की प्रतिष्ठा की जाएगी।

author-image
Bansal news
UP Ayodhya Ram Mandir Pran Prathishtha june 3 ram started udpates zxc

हाइलाइट्स

  • अयोध्या में राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा शुरू
  • राम दरबार समेत आठ मंदिरों में प्रतिष्ठा अनुष्ठान
  • 5 जून को अभिजीत मुहूर्त में होगी मुख्य प्रतिष्ठा
Advertisment

Pran Pratishtha: राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के पहले तल पर आज से राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ हो गया है। 22 जनवरी 2024 को भगवान रामलला की बाल स्वरूप में प्रतिष्ठा के बाद अब राजा स्वरूप में श्रीराम की दूसरी प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। यह आयोजन 3 जून से 5 जून तक चलेगा, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

तीन दिवसीय अनुष्ठान में राम दरबार के साथ-साथ परकोटा में स्थापित छह पूरक मंदिरों—शिव, गणेश, हनुमान, सूर्य, भगवती, अन्नपूर्णा—और दक्षिण-पश्चिम कोने में शेषावतार मंदिर में भी देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। यह आयोजन अयोध्या के प्रमुख पंडितों द्वारा निकाले गए विशेष मुहूर्त में किया जा रहा है।

राजा राम के रूप में स्थापित होंगे श्रीराम

इस बार भगवान श्रीराम का स्वरूप राजा के रूप में प्रतिष्ठित किया जाएगा। राम दरबार में श्रीराम के साथ माता सीता, भाई लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और सेवक हनुमान जी भी विराजमान होंगे। मंदिर के पहले तल पर दरबार पूरी तरह तैयार है। सभी दरवाजे और आंतरिक संरचनाएं पूरी की जा चुकी हैं।

Advertisment

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को पूर्ण रूप से फुलप्रूफ बनाया गया है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।

अष्ट मंदिरों में भी होगी एक साथ प्राण प्रतिष्ठा

राम मंदिर परिसर में आठ मंदिरों में एक साथ देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। चंदौली के प्रकांड विद्वान पंडित जयप्रकाश तिवारी 101 वैदिक आचार्यों के साथ यह अनुष्ठान संपन्न कराएंगे। पांच जून को गंगा दशहरा के पावन पर्व पर सुबह 11:25 से 11:40 के बीच अभिजीत मुहूर्त में राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

मंदिर निर्माण का अंतिम चरण

रामलला की बाल रूप में प्रतिष्ठा के 16 महीने बाद हो रहा यह आयोजन राम मंदिर निर्माण के अंतिम चरण का प्रतीक है। मंदिर निर्माण की शुरुआत पांच अगस्त 2020 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हुई थी। मंदिर निर्माण कार्य प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुआ।

Advertisment

भव्य मंदिर का वैभव

पारंपरिक नागर शैली में बना यह मंदिर 380 फीट लंबा, 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा है। इसमें कुल 392 खंभे और 44 दरवाजे हैं। पहले तल पर भगवान राम और उनके परिवार की मूर्तियां स्थापित की गई हैं।

विशेष बात: इस बार अयोध्या के पंडितों ने निकाला मुहूर्त

22 जनवरी को हुए पहले आयोजन में जहां काशी के पंडितों ने मुहूर्त निकाला था, वहीं इस बार अयोध्या के प्रख्यात विद्वानों—पं. प्रदीप शर्मा, पं. राकेश तिवारी और पं. रघुनाथ दास शास्त्री—ने मुहूर्त निकाला है।

UP News: उत्तराखंड की तर्ज पर यूपी सरकार देगी पाकिस्तानी शरणार्थियों को जमीन का मालिकाना हक, कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट 

Advertisment

UP Lucknow pakistani refugees will get land rights in UP update zxc

भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद 1947 में पाकिस्तान से आए हजारों हिंदू और सिख शरणार्थियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अब एक ऐतिहासिक निर्णय लेने की तोयारी र रही है। लखीमपुर खीरी, रामपुर, बिजनौर और पीलीभीत जैसे जिलों में बसाए गए इन शरणार्थियों को अब उत्तराखंड की तर्ज पर जमीन का पूर्ण मालिकाना हक (संक्रमणीय भूमिधर अधिकार) दिए जाने की तैयारी चल रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Ayodhya Ram temple RAM MANDIR AYODHYA #ramlala Pran-Pratishtha UP Ayodhya News Ram Darbar Ayodhya pran prathishtha ram temple pran pratishtha ayodhya ramlala mandir
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें