Ayodhya Ram Navami Live Update: भगवान राम के लालट पर में सू्र्य देवता ने किया तिलक, विशेष आरती से गूंजी पूरी अयोध्या

Ayodhya Ram Navami Live Update:  राम नवमी के पावन अवसर पर अयोध्या धाम में भव्य उत्सव का आगाज हो चुका है। सुबह से ही श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर रहे हैं और श्री राम मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं।

Ayodhya Ram Navami Live Update: भगवान राम के लालट पर में सू्र्य देवता ने किया तिलक, विशेष आरती से गूंजी पूरी अयोध्या

LIVE UPDATE

Ayodhya Ram Navami Live Update:  राम नवमी के पावन अवसर पर अयोध्या धाम में भव्य उत्सव का आगाज हो चुका है। सुबह से ही श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर रहे हैं और श्री राम मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। आज दोपहर 12 बजे रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक का दुर्लभ और ऐतिहासिक संयोग बना और रामलला के ललाट पर भगवान सूर्य ने तिलक लगाया है। 

12: 00 AM

रामलला के ललाट पर भगवान सूर्य का तिलक

राम लला के माथे पर सूर्य तिलक लगाया है। राम नवमी के दिन दोपहर ठीक 12 बजे सूर्य की किरणें राम लला की मूर्ति के माथे पर पड़ती हैं, जिससे एक दिव्य तिलक बनता है। गौरतलब है कि रामलला के सूर्य तिलक के लिए अष्टधातु के पाइप से सिस्टम बनाया गई थी। इसमें 4 लेंस और 4 मिरर के जरिए गर्भ गृह तक रामलला के मस्तक पर किरणें पहुंचाई गईं। सूर्य तिलक के बाद रामलला की आरती की गई। सूर्य तिलक से पहले कुछ देर के लिए रामलला के पट बंद किए गए थे और गर्भगृह की लाइट बंद कर दी गई।

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/qxC38jA4-website-reeL_3.mp4

11: OO AM 

बालक राम के दर्शन के लिए मंदिर की तरफ बढ़ रहे श्रद्धालु

सरयू स्नान के बाद श्रद्धालु बालक राम के दर्शन करने के लिए मंदिर की तरफ बढ़ रहे हैं। मंदिर की तरफ जाने वाले रास्तों पर मानव शृंखला बनी हुई है।

publive-image

10: 30 AM

ड्रोन पर लिखा गया जय श्री राम

जिन ड्रोनों से श्रद्धालुओं पर सरयू के पवित्र जल की बारिश कराई जा रही है, वो भगवा रंग के हैं। उन पर जय श्री राम अंकित किया गया है। ताकि, श्रद्धालुओं पर आराध्य प्रभु का आशीर्वाद यूं ही बरसता रहे।
publive-image

10:00 AM

अवधेश प्रसाद ने पहली बार किए रामलला के दर्शन 

उत्तर प्रदेश फैजाबाद लोकसभा सीट के समाजवादी पार्टी के  सांसद अवधेश प्रसाद ने राम मंदिर बनने के बाद पहली बार भगवान राम का दर्शन किया। पहले वह राम मंदिर और रामलला को लेकर दिए अपने बयानों से चर्चा में रहे हैं। रामनवमी पर उन्होंने रामलला के दरबार में मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने खुद को रामलला का बड़ा भक्त बताया।

publive-image

9:00 AM 

publive-image

सुबह से ही सरयू घाटों पर भक्तों का तांता

सुबह से ही देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालु सरयू नदी के घाटों पर पवित्र स्नान कर रहे हैं। नयाघाट, गुप्तार घाट, राम की पैड़ी और अन्य प्रमुख घाटों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। सुरक्षा के लिए जल पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। स्नान के बाद भक्त हनुमानगढ़ी, कनक भवन और राम मंदिर की ओर जा रहे हैं।

— ANI (@ANI) April 6, 2025


12 बजे होगा सूर्य तिलक – 4 मिनट तक रहेगा अद्भुत दृश्य

दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें सीधे रामलला के माथे को छुएंगी, जो 4 मिनट तक चलेगा। इसके लिए वैज्ञानिकों ने विशेष लेंस और मिरर की व्यवस्था की है। तीन शुभ योगरवि योग, सर्वार्थसिद्धि योग और सुकर्मा योग में यह तिलक होगा। इस ऐतिहासिक पल का लाइव प्रसारण दूरदर्शन और अन्य चैनलों पर किया जाएगा।

राम मंदिर में भक्तों की भीड़, लंबी कतारें

राम मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइन लगी है। हनुमानगढ़ी और कनक भवन में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मंदिर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article