UP विधानसभा: विधायक केतकी सिंह ने भोजपुरी में बोलना शुरू किया तो मुस्कुराने लगे योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। मंगलवार को अंग्रेजी और उर्दू को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। वहीं, सत्र के दूसरे दिन बुंदेलखंड, भोजपुरी, अवधी भाषा में बोलने के लिए सभी विधायकों को दो-दो मिनट का मौका दिया जा रहा है। इसी बीच बलिया की बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने भोजपुरी, ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडेय ने अवधी और मथुरा से बीजेपी विधायक श्रीकांत शर्मा ने ब्रज भाषा में अपनी बात रखी।बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने भोजपुरी अंदाज पूरे सदन का धन्यवाद अदा करते हुए विरोध कर रहे नेताओं को चुपचाप घर चले जाने की नसीहत दी है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष, सीएम योगी समेत तमाम नेता खिलखिला कर हंसते हुए नजर आए हैं।