UP Election: 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी ‘आप’, केजरीवाल बोले- सिर्फ हमारी पार्टी दे सकती है साफ नियत वाली राजनीति

Image Source: Twitter@ANI
AAP Will Fight UP Elections in 2022: कई सालों से दिल्ली की सत्ता संभाल रही आम आदमी पार्टी ने अब उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने का फैसला किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ऐलान किया है कि, आम आदमी पार्टी 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh elections) लड़ेगी। केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश में कोरोना समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर सवाल उठाए।
उत्तर प्रदेश को गंदी राजनीति और भ्रष्ठ नेताओं ने विकास से दूर रखा। इसलिए दिल्ली में जो सुविधाएं लोगों को मिल रही है, वो UP में अभी तक नही मिली।- राष्ट्रीय संयोजक श्री @ArvindKejriwal#UPMeinBhiKejriwal pic.twitter.com/x1MCjrSpQ0
— AAP (@AamAadmiParty) December 15, 2020
केजरीवाल ने कहा, आज उत्तर प्रदेश में सही और साफ नियत वाली राजनीति की कमी है। ये केवल आम आदमी पार्टी दे सकती है। उत्तर प्रदेश को गंदी राजनीति और भ्रष्ठ नेताओं ने विकास से दूर रखा। इसलिए दिल्ली में जो सुविधाएं लोगों को मिल रही है, वो यूपी में अभी तक नहीं मिलीं।
आज UP में सही और साफ नियत वाली राजनीति की कमी है। ये केवल आम आदमी पार्टी दे सकती है।- राष्ट्रीय संयोजक श्री @ArvindKejriwal#UPMeinBhiKejriwal pic.twitter.com/skncoO0dDs
— AAP (@AamAadmiParty) December 15, 2020
केजरीवाल ने कहा, यूपी ने अबतक गंदी राजनीति देखी है। ऐसे में अब उसे नया मौका मिलना चाहिए। देश के सबसे बड़े राज्य में अच्छी सुविधाएं क्यों नहीं हो सकती हैं। यूपी में भी मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी क्यों नहीं मिल सकता है।
सीएम केजरीवाल ने कहा, लगातार तीसरी बार आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाई है। यहां को लोगों के लिए काम करके दिखाया है। दिल्लीवालों को मुफ्त बिजली, पानी मिल रहा है। मोहल्ला क्लीनिक से इलाज मिल रहा है। ऐसा यूपी के शहरों में क्यों नहीं हो सकता है।