UP Assembly Election 2022: कांग्रेस ने बुलाई महासचिवों और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा!

UP Assembly Election 2022: कांग्रेस ने बुलाई महासचिवों और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा! UP Assembly Election 2022: Congress convenes meeting of general secretaries and state presidents, these issues will be discussed!

CWC Meeting Today: हैदराबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, पांच राज्यों के विस चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सदस्यता अभियान, महंगाई के मुद्दे पर शुरू होने वाले जनजागरण अभियान और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा के लिए 26 अक्टूबर को महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और राज्य इकाइयों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर इस संदर्भ में महासचिवों, प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों को पत्र भेजा गया है।

यह बैठक यहां कांग्रेस मुख्यालय में होगी। गत 16 अक्टूबर को हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में संगठनात्मक चुनाव का कार्यक्रम तय करने के साथ ही यह निर्णय लिया गया था कि आगामी एक नवंबर से कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाएगी, जो अगले साल 31 मार्च तक चलेगा। इसके साथ ही फैसला हुआ था कि चौदह से 29 नवंबर के बीच महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article