Samdhi Samdhan Love Story: समधी-समधन की प्रेम कहानी ने तोड़ी रिश्तों की मर्यादा, दोनों बोले- अब साथ जिएंगे, साथ मरेंगे

Samdhi Samdhan Love Story: अलीगढ़ के 'सास-दामाद प्रेम कांड' के बाद अब बदायूं से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपनी बेटी के ससुर (समधी) के साथ भागकर सनसनी फैला दी है।

Samdhi Samdhan Love Story: समधी-समधन की प्रेम कहानी ने तोड़ी रिश्तों की मर्यादा, दोनों बोले- अब साथ जिएंगे, साथ मरेंगे
रिपोर्ट, कृष्णा त्यागी, अलीगढ़
हाइलाइट्स
  • समधी-समधन की प्रेम कहानी ने तोड़ी रिश्तों की मर्यादा
  • बेटी के ससुर (समधी) के साथ ममता का रिश्ता बन गया
  • समधी के साथ मिलकर धोखा दिया और सारी संपत्ति लूटकर भाग गई

Samdhi Samdhan Love Story: अलीगढ़ के 'सास-दामाद प्रेम कांड' के बाद अब बदायूं से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपनी बेटी के ससुर (समधी) के साथ भागकर सनसनी फैला दी है। पति के लंबे समय तक घर से दूर रहने के दौरान हुई इस 'समधी-समधन प्रेम कहानी' ने परिवार को तबाह कर दिया है।

20 साल पुराना विवाह

सुनील (ट्रक ड्राइवर) ने 2002 में ममता से शादी की थी। दोनों के 4 बच्चे (2 बेटे, 2 बेटियां) हैं। 2022 में बड़ी बेटी की शादी शैलेंद्र के बेटे से हुई थी। बेटी के ससुर (समधी) के साथ ममता का रिश्ता बन गया। बेटे ने बताया - "मम्मी हर तीसरे दिन दीदी के ससुर को बुलाती थीं, हमें कमरे में नहीं आने देती थीं। ममता ने घर का सारा जेवर और पैसे लेकर समधी के साथ भागने की योजना बनाई और एक टेंपो में सवार होकर फरार हो गईं।

यह भी पढ़ें: Lucknow Rape Case: लखनऊ में चलती कार में चचेरी बहनों से दुष्कर्म की कोशिश, हादसे में ब्यूटीशियन की मौत

पति ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

सुनील ने दातागंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि वह नौकरी के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता था, लेकिन पत्नी को नियमित पैसे भेजता था। उसकी पत्नी ने समधी के साथ मिलकर धोखा दिया और सारी संपत्ति लूटकर भाग गई।

बेटे का दर्द

मामले में सबसे ज्यादा दुखी महिला का बेटा है, जिसने बताय "हमें पता था कि मम्मी और दीदी के ससुर के बीच गलत रिश्ता है। वे हमें दूर भेज देती थीं। एक दिन वे सबकुछ लेकर चली गईं।"

अलीगढ़ केस के बाद दूसरा झटका

यह मामला उसी समय सामने आया है जब अलीगढ़ में एक सास ने अपनी बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ भागकर सुर्खियां बटोरी थीं। पुलिस ने उन्हें बिहार-नेपाल बॉर्डर से पकड़ा था, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया।

Lucknow Rape Case: लखनऊ में चलती कार में चचेरी बहनों से दुष्कर्म की कोशिश, हादसे में ब्यूटीशियन की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित बंथरा इलाके में एक सदमा देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ तीन युवकों ने चलती कार में एक ब्यूटीशियन और उसकी नाबालिग चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट की गई और जानबूझकर कार पलटा दी गई, जिसमें ब्यूटीशियन की मौत हो गई। पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article