Aligarh Bus Fire Accident: पानीपत जा रही बस में लगी भीषण आग, 60 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, सामान जलकर राख

Uttar Pradesh Aligarh Delhi Highway Bus Fire Accident Case; मंगलवार रात अलीगढ़-दिल्ली हाईवे पर बड़ा हादसा टल गया। कानपुर से पानीपत जा रही इंडियन बस सर्विस की एक निजी बस में अचानक आग लग गई,

Aligarh Bus Fire Accident: पानीपत जा रही बस में लगी भीषण आग, 60 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, सामान जलकर राख

रिपोर्ट- बंटी कुमार, अलीगढ़ 

हाइलाइट्स

  • रात 12 बजे लगी आग, हाईवे पर मचा हड़कंप
  • बस स्टाफ फरार, यात्रियों का सामान जलकर राख
  • दमकल की दो गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

Aligarh Bus Fire Accident: मंगलवार रात अलीगढ़-दिल्ली हाईवे पर बड़ा हादसा टल गया। कानपुर से पानीपत जा रही इंडियन बस सर्विस की एक निजी बस में अचानक आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई। बस में सवार करीब 60 यात्रियों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली, हालांकि उनका सारा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई

रात 12 बजे लगी आग, हाईवे पर मचा हड़कंप

हादसा रात करीब 12 बजे सासनी क्षेत्र में अलीगढ़-दिल्ली हाईवे पर हुआ। बस जैसे ही अकाराबाद टोल से आगे बढ़ी, उसमें शॉर्ट सर्किट के कारण भयंकर आग लग गई। बस में सवार गुलशन और राकेश नामक यात्रियों ने बताया कि टोल पार करने के बाद बस के इंजन में खराबी आई थी, जिसे स्टाफ ने अस्थायी रूप से ठीक कर लिया था, लेकिन कुछ ही किलोमीटर चलने के बाद तेज धमाके के साथ शॉर्ट सर्किट हुआ और बस धू-धू कर जलने लगी।

बस स्टाफ फरार, यात्रियों का सामान जलकर राख

जैसे ही आग लगी, बस के चालक ने वाहन रोक दिया और यात्रियों को बाहर निकलने के लिए कहा। कई यात्री सो रहे थे, जो हड़बड़ी में बस से कूदकर बाहर आए। इस अफरा-तफरी में कोई यात्री घायल नहीं हुआ, लेकिन सभी का सामान बस में ही रह गया जो पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस बीच बस स्टाफ मौका देखकर फरार हो गया

दमकल की दो गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

सूचना मिलते ही सासनीगेट पुलिस और बन्ना देवी फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। फायर ऑफिसर संजीव कुमार के नेतृत्व में दमकल की दो गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद रात 1 बजे आग पर काबू पायामुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार ने पुष्टि की कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी।

बस के परमिट की जांच जारी, आरटीओ से मांगी गई रिपोर्ट

एएसपी मयंक पाठक ने जानकारी दी कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था कर दी है। साथ ही यह भी बताया कि बस के पास वैध परमिट था या नहीं, इसकी जानकारी आरटीओ से मांगी गई है

क्रेन को रोक यात्रियों ने जताया विरोध

हादसे के बाद जब पुलिस बस को हटाने के लिए क्रेन बुलाने लगी तो यात्रियों ने विरोध किया। उनका कहना था कि बस स्टाफ किराया लेकर भाग गया, अब उनके पास कोई सामान नहीं बचा, और वे कैसे अपने गंतव्य तक पहुंचें। यात्रियों ने क्रेन के आगे खड़े होकर बस हटाने से मना कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाया और दूसरे वाहनों में बैठाकर रवाना किया

UP PrimaryTeachers: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69,000 प्राइमरी शिक्षकों दिया झटका, 2018 के बाद के शिक्षकों की सेवा होगी समाप्त

उत्तर प्रदेश में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर एक बड़ा फैसला सामने आया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने उन शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश जारी किए हैं, जिन्होंने 2018 के बाद शैक्षिक योग्यता प्राप्त की थी और उसके बाद भर्ती में चयनित हुए थे। पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article