CM Yogi Kisan Yojana: अब इस योजना से 10 लाख किसानों को मिलेगा सीधा लाभ, यूपी सरकार को मिला विश्व बैंक का साथ

CM Yogi Kisan Yojana: उत्तर प्रदेश में CM योगी आदित्यनाथ ने 'UP AGRIS' योजना की शुरुआत की, जिससे 10 लाख किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। वर्ल्ड बैंक देगा 2737 करोड़ का लोन। साथ ही युवाओं के लिए AI प्रशिक्षण योजना भी शुरू।

CM Yogi Kisan Yojana

CM Yogi Kisan Yojana

CM Yogi Kisan Yojana: उत्तर प्रदेश के किसानों और युवाओं के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो नई योजनाओं का शुभारंभ किया- 'यूपी एग्रीस' और 'एआई प्रज्ञा'। इस मौके पर विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा की विशेष उपस्थिति रही, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिला कि यूपी अब वैश्विक निवेशकों की नजरों में एक भरोसेमंद और भविष्य के लिए तैयार राज्य बन चुका है।

पूर्वांचल-बुंदेलखंड के 28 जिलों में खेती को मिलेगी नई उड़ान

'यूपी एग्रीस' योजना (CM Yogi Kisan Yojana) खासतौर पर पूर्वांचल और बुंदेलखंड के 28 पिछड़े जिलों के किसानों के लिए तैयार की गई है। इस योजना की कुल लागत 4,000 करोड़ रुपये है, जिसमें से 2,737 करोड़ रुपये का लोन विश्व बैंक देगा, जबकि शेष खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। योजना को 6 साल में पूरा किया जाएगा और विश्व बैंक का लोन 35 साल में सिर्फ 1.23% ब्याज पर चुकाया जाएगा।

[caption id="attachment_813077" align="alignnone" width="1250"]ajay banga- cm yogi अजय बंगा ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की[/caption]

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस योजना से 10 लाख किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। इनमें 30% महिलाएं होंगी और 10,000 महिला उत्पादक समूहों को जोड़ा जाएगा। साथ ही, 500 किसानों को विदेशी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे यूपी की कृषि को वैश्विक मानकों पर लाया जा सके।

10 लाख युवाओं को मिलेगा AI और टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षण

‘एआई प्रज्ञा’ योजना के तहत 10 लाख युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डेटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग, और साइबर सिक्योरिटी जैसी नई तकनीकों में प्रशिक्षण मिलेगा। इस पहल को गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल, एचसीएल, अमेजन और वाधवानी फाउंडेशन जैसी दिग्गज कंपनियों का सहयोग प्राप्त है।

शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और प्रशासन जैसे विभागों के माध्यम से युवाओं को सर्टिफिकेट और रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। यह योजना उत्तर प्रदेश को एक तकनीकी राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है।

ये भी पढ़ें:  भारत-पाक तनाव के बीच लखनऊ में बढ़ा अलर्ट: पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द, ड्यूटी पर लौटने का आदेश जारी

जल्द शुरू होगा ‘सीएम पोषण मिशन’

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार जल्द ही 'सीएम पोषण मिशन' भी शुरू करेगी, जिसमें 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना को इंडोनेशिया जैसे देशों की प्रेरणा से आकार दिया जाएगा और एक टीम को अध्ययन के लिए विदेश भी भेजा जाएगा।

बता दें, यह पहल उत्तर प्रदेश को न केवल 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में मदद करेगी, बल्कि यह राज्य को कृषि और तकनीक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनाएगी।

सीएम योगी ने वर्ल्ड बैंक का जताया आभार

सीएम योगी ने विश्व बैंक की लगातार मिल रही मदद के लिए अध्यक्ष अजय बंगा और उनकी टीम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि चाहे पर्यटन, पर्यावरण या इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास हो, विश्व बैंक ने हमेशा यूपी का साथ दिया है। कार्यक्रम में प्रदेश के कई मंत्री, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  Varanasi on High Alert:वाराणसी में 30 स्थानों पर लगे वार्निंग सायरन, हथियारबंद जवान तैनात, कभी भी हो सकता है Black Out !

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article