Rakt Swabhiman Rally: करणी सेना की रैली को लेकर गढ़ी रामी में हाईवे की दुकानें बंद, हर रास्ते पर बैरियर पुलिस अलर्ट

Rakt Swabhiman Karni Sena Rally: उत्तर प्रदेश के आगरा में राणा सांगा की रैली को लेकर क्षेत्रिय समाज करणी सेना बड़ी रैली का आयोजन कर रही है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। up-agra-karni-sena-rana-sanga-jayanti-rakt-swabhiman-rally-garhi-rami-police-xan

Rakt Swabhiman Rally: करणी सेना की रैली को लेकर गढ़ी रामी में हाईवे की दुकानें बंद, हर रास्ते पर बैरियर पुलिस अलर्ट
हाइलाइट्स
  • 20 बीघे से भी अधिक जमीन पर चार फीट ऊंचा मंच
  • 5000 से अधिक पुलिस-पीएसी और RAF तैनात को तैनात
  • खुफिया एजेंसियों के जवानों की तैनाती

Rakt Swabhiman Rally: उत्तर प्रदेश के आगरा में राणा सांगा की रैली को लेकर क्षेत्रिय समाज करणी सेना बड़ी रैली का आयोजन कर रही है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। करीब 5000 से अधिक पुलिस-पीएसी और RAF तैनात को तैनात किया गया है।

20 बीघे से भी अधिक जमीन पर चार फीट ऊंचा मंच

शुक्रवार को स्थानीय मजदूरों ने करीब 20 बीघे से भी अधिक जमीन पर चार फीट ऊंचा मंच और पांडाल तैयार किया गया है। हालांकि बीते दिन बारिश और आंधी के बाद भी आयोजकों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। सम्मेलन में आने वाले वाहन यमुना एक्सप्रेस-वे इंटरचेंज कट से पहुंचेंगे।सम्मेलन के दौरान युवाओं की टोली व्यवस्था संभालने को तैनात रहेगी। भोजन की व्यवस्था भी है। बाहर से पैकेट आएंगे और बंटेंगे।

publive-imageगढ़ी रामी में हाईवे की दुकानें बंद

रैली को देखते हुए आगरा पुलिस ने शनिवार को हाईवे से सटी दुकानों को बंद करा दिया है इसके ही हर रास्ते पर बैरियर लगा कर हर रास्ते को सील कर दिया है। प्रशासन ने इस बात पर भी गौर किया कि इस सम्मेलन में कोई बुलडोजर लेकर न आए इसके लिए सभी जेसीबी मशीनों को जब्त कर लिया गया है। सम्मेलन के दौरान हर गतिविधि की ड्रोन से निगरानी होगी। सादा वर्दी में भी पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियों के जवानों की तैनाती की गई है।

UP Weather Update: यूपी में मौसम फिर से होगा खराब, कई जिलों में ओलावृष्टि की आशंका

मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग 50 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहाँ गरज-चमक, तेज हवाएँ और ओलावृष्टि की संभावना है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article