आगरा ज्वेलर्स लूटकांड: मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अमन यादव ढेर, चार दिन पहले की थी लूट-हत्या, एक गिरफ्तार, एक अब भी फरार

Agra Murder: आगरा के बालाजी ज्वेलर्स लूट और सर्राफ हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुख्य आरोपी अमन यादव को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया, जबकि एक गिरफ्तार और एक फरार है।

UP Agra jeweler killer lilled encounter aman robbery murder update

रिपोर्ट- कृष्णा त्यागी 

हाइलाइट्स

  • आगरा में ज्वेलर्स लूटकांड का मुख्य आरोपी अमन यादव मुठभेड़ में ढेर
  • पुलिस ने 500+ CCTV खंगाले, एक बदमाश गिरफ्तार, एक अब भी फरार
  • लूट के विरोध में सर्राफ की हत्या, व्यापारियों ने सुरक्षा की मांग की

Agra Murder: आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में कारगिल चौराहे पर स्थित बालाजी ज्वेलर्स में लूट और सर्राफ योगेश चौधरी की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अमन यादव को पुलिस ने मार गिराया, जबकि एक आरोपी फरार है और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।

चार दिन पहले हुई थी लूट और हत्या की वारदात 

publive-image

यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 11:45 बजे की है, जब दो नकाबपोश बदमाशों ने शोरूम में घुसकर सेल्सगर्ल रेनू को हथियार दिखाकर डराया और करीब 22 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। शोरूम के मालिक योगेश चौधरी ने जब विरोध किया, तो एक बदमाश ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

ऐसे पकड़े गए अपराधी 

publive-image

घटना के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया और पुलिस को 72 घंटे में खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया गया। पुलिस ने 10 टीमों का गठन कर 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सुरागों के आधार पर पुलिस बिचपुरी ब्लॉक के मघटई गांव पहुंची, जहां से मुख्य आरोपी अमन यादव की पहचान हुई।

मंगलवार सुबह अमन को घेरने पर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अमन को गोली लगी और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

तीन आरोपी, एक ढेर, एक गिरफ्तार, एक अब भी फरार

इस वारदात में तीन बदमाश शामिल थे – अमन यादव, फारूक, और अमन का भाई सुमित।

अमन मुठभेड़ में मारा गया।

सुमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसने बदमाशों को बाइक उपलब्ध कराई थी और वारदात के समय दूर खड़ा था।

तीसरा बदमाश फारूक अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस की कार्रवाई और व्यापारियों की मांग

डीसीपी सिटी सोनम कुमार और पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि फरार बदमाश फारूक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं। इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश है और उन्होंने बाजारों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में IPS अधिकारियों के तबादले, मोहित गुप्ता बने सचिव गृह, कई जिलों के ASP बदले

UP Lucknow IPS Transfer 14 ips officers transferred Varanasi update

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस तबादले में वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित गुप्ता को सचिव गृह बनाया गया है, जबकि कई जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और रेंज अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article