Agra Conversion Case: आगरा धर्मांतरण का मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान गिरफ्तार, 10 दिन की रिमांड पर हुआ कोर्ट में पेश

Agra Conversion Case: उत्तर प्रदेश के आगरा में जबरन धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान को दिल्ली से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

UP Agra Conversion case abdul rehman arrested CJM court Agra appearance zxc

हाइलाइट्स

  • दिल्ली से गिरफ्तार अब्दुल रहमान आगरा लाया गया
  • कोर्ट ने अब्दुल को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
  • लश्कर कनेक्शन और आतंकी फंडिंग की जांच शुरू 

रिपोर्ट - कृष्णा त्यागी

Agra Conversion Case: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सगी बहनों के जबरन धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। धर्मांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान को दिल्ली के मुस्तफाबाद से गिरफ्तार कर आगरा लाया गया। मंगलवार को दीवानी परिसर स्थित सीजेएम कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए।

कौन है अब्दुल रहमान?

गिरफ्तार किया गया अब्दुल रहमान, माैलाना कलीम सिद्दीकी के धर्मांतरण गिरोह का मुख्य संचालक है, जो पहले से ही सामूहिक धर्मांतरण के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। रहमान न केवल गोवा की आयशा उर्फ एसबी कृष्णा को धर्मांतरण के लिए फंडिंग करता था, बल्कि उसने कई राज्यों में फैले धर्मांतरण नेटवर्क को भी संचालित किया।

कोर्ट में पेशी के दौरान भारी सुरक्षा

सीजेएम कोर्ट, दीवानी परिसर में पेशी के दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। पुलिस ने अदालत से 14 दिन की कस्टडी रिमांड की मांग की थी, हालांकि कोर्ट ने 10 दिन की रिमांड मंजूर की। अब इस दौरान आगरा पुलिस, ATS (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) और IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) मिलकर पूछताछ करेंगी।

मोबाइल से मिलेंगे धर्मांतरण के सबूत

पूछताछ में अब्दुल रहमान के मोबाइल डेटा से धर्मांतरण से जुड़े कई कनेक्शन खंगाले जाएंगे। पुलिस को शक है कि वह लश्कर-ए-तैयबा समेत अन्य कट्टरपंथी संगठनों से भी जुड़ा हुआ था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या गिरोह के पीछे आतंकी फंडिंग का हाथ है।

धर्मांतरण सामग्री और संदिग्ध युवती बरामद

पुलिस को आरोपी के घर से धर्म परिवर्तन से संबंधित मुस्लिम साहित्य और प्रेरक किताबें भी मिली हैं। साथ ही रोहतक की एक युवती भी बरामद हुई, जिसे जबरन धर्म परिवर्तन के लिए लाया गया हो सकता है।

इससे पहले पकड़े गए थे 10 आरोपी

इससे पहले शनिवार को पुलिस ने इस धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें गोवा की आयशा उर्फ एसबी कृष्णा भी शामिल है, जो धर्मांतरण कराने आए लोगों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराती थी। पूछताछ में अब्दुल रहमान का नाम सामने आने के बाद उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। 

UP Old Pension Yojana:पुरानी पेंशन योजना का लाभ पाने का आखिरी मौका, यूपी सरकार ने बढ़ाई समयसीमा, जानें किसे मिलेगा फायदा 

उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National Pension System) से जुड़े उन सरकारी कर्मचारियों को राहत दी है जिनकी नियुक्ति तो 1 अप्रैल 2005 या उसके बाद हुई, लेकिन उनकी भर्ती का विज्ञापन 28 मार्च 2005 से पहले निकला था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article