UP Accident : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, बेकाबू कार ने रौंदा, पांच लोगों की मौत

UP Accident : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, बेकाबू कार ने रौंदा, पांच लोगों की मौत UP Accident: Horrific accident on Agra-Lucknow Expressway, uncontrollable car crushed, five people died sm

UP Accident : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, बेकाबू कार ने रौंदा, पांच लोगों की मौत

UP Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। ये भीषण हादसा नसीरपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ है। यहां एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच की मौत हो गई। ये हादसा नसीरपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ, जहां मार्ग पर खड़े लोगों को पीछे से आ रही कार ने रौंद दिया। गोरखपुर शादी समारोह से लौट रहा था तभी ये हादसा हुआ। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

हादसे में मरने वाले सभी लोग राजस्थान के रहने वाले थे। नसीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टॉयलेट करने के लिए उतरे थे। सभी जब गाड़ी में बैठ रहे थे। तभी पीछे से आ रही क्रेटा ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मरने वालों में बाबुलाल पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम टाढा थाना सुजानगढ़ उम्र 40 वर्ष , नेमीचंद पुत्र जैसाराम निवासी उपरोक्त उम्र 43 वर्ष,कैलाश पुत्र बाबूराम निवासी उपरोक्त उम्र 38 वर्ष ,राकेश पुत्र उलसचन्द निवासी ग्राम मलिशर उपरोक्त उम्र 38 वर्ष , मिथलेश गुप्ता पत्नी प्रहलाद गुप्ता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article