UP IPS Transfer: यूपी मे 7 IPS अधिकारियों के तबादले, 3 जिलों के ASP बदले, देखें पूरी लिस्ट

UP 7 IPS Officers Transfer: अभिजीत कुमार (Abhijit Kumar) को अपर पुलिस अधीक्षक (Additional SP), मेरठ (Meerut) की जिम्मेदारी दी गई है। पश्चिमी यूपी का यह जिला हमेशा से संवेदनशील माना जाता है। यहां तैनाती को प्रशासनिक दृष्टि से चुनौतीपूर्ण समझा जा रहा है

UP IPS Transfer: यूपी मे 7 IPS अधिकारियों के तबादले, 3 जिलों के ASP बदले, देखें पूरी लिस्ट

हाइलाइट्स 

  • ममता रानी चौधरी बनीं लखनऊ की डिप्टी कमिश्नर
  • मेरठ और पश्चिमी यूपी में बदलाव
  • गाजियाबाद में त्रिगुण बिसेन की तैनाती

UP 7 IPS Officers Transfer: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ने लगातार दूसरे दिन प्रशासनिक फेरबदल कर सबको चौंका दिया है। मंगलवार को 16 वरिष्ठ आईएएस (IAS) अधिकारियों के तबादले के बाद बुधवार को 7 आईपीएस (IPS) अफसरों को नई जिम्मेदारियां दी गईं। इस कदम को प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

publive-image

लखनऊ कमिश्नरेट में नई जिम्मेदारी

गृह विभाग के आदेश के मुताबिक, ममता रानी चौधरी (Mamta Rani Chaudhary) को लखनऊ कमिश्नरेट (Lucknow Commissionerate) में पुलिस उपायुक्त (DCP) बनाया गया है। राजधानी लखनऊ में उनकी तैनाती को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि यहां सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सख्त बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है।

मेरठ और पश्चिमी यूपी में बदलाव

अभिजीत कुमार (Abhijit Kumar) को अपर पुलिस अधीक्षक (Additional SP), मेरठ (Meerut) की जिम्मेदारी दी गई है। पश्चिमी यूपी का यह जिला हमेशा से संवेदनशील माना जाता है। यहां तैनाती को प्रशासनिक दृष्टि से चुनौतीपूर्ण समझा जा रहा है।

कानपुर और गौतम बुद्ध नगर को मिले नए अफसर

कानपुर (Kanpur) जैसे औद्योगिक और राजनीतिक रूप से अहम जिले में अतुल कुमार श्रीवास्तव (Atul Kumar Srivastava) को पुलिस उपायुक्त (DCP) नियुक्त किया गया है। वहीं, शैलेंद्र कुमार सिंह (Shailendra Kumar Singh) को गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar/Noida-Greater Noida) में पुलिस उपायुक्त (DCP) बनाया गया है। यह इलाका आईटी हब (IT Hub) और कारोबारी गतिविधियों का बड़ा केंद्र है, जहां बेहतर पुलिसिंग की हमेशा जरूरत रहती है।

गाजियाबाद में त्रिगुण बिसेन की तैनाती

दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में त्रिगुण बिसेन (Trigun Bisen) को पुलिस उपायुक्त (DCP) बनाया गया है। यहां अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक प्रबंधन दोनों बड़ी चुनौतियां हैं। उनकी नियुक्ति को बेहद अहम माना जा रहा है। योगी सरकार (Yogi Government) का यह कदम बताता है कि कानून-व्यवस्था को लेकर कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लगातार तबादले यह दिखाते हैं कि प्रशासनिक तंत्र को चुस्त-दुरुस्त रखने और अपराध नियंत्रण के लिए सरकार समय-समय पर बदलाव करती रहेगी।

Diwali Special Train: नवरात्रि से पहले यूपी को मिलेगी पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिवाली और छठ पर चलेगी स्पेशल ट्रेने

नवरात्रि (Navratri) शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को बड़ी सौगात मिलने वाली है। रेलवे (Railways) राज्य को पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Amrit Bharat Express Train) देने की तैयारी कर रहा है। इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को न केवल तेज रफ्तार बल्कि बेहतर सुविधाओं का अनुभव मिलेगा। यह ट्रेन आधुनिक तकनीक और आरामदायक डिब्बों से लैस होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article