UP 46 IAS Transfer: UP में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, एक साथ 46 IASअधिकारियों ट्रांसफर, देखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

UP 46 IAS Transfer: राणसी की एडीएम वंदिता श्रीवास्तव को कुशीनगर का सीडीओ बनाया गया है। रामपुर के सीडीओ नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद का।

UP 46 IAS Transfer: UP में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, एक साथ 46 IASअधिकारियों ट्रांसफर, देखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

हाइलाइट्स

  • एक साथ 46 IASअधिकारियों ट्रांसफर
  • जिलों में बदले गए DM, सचिवों को नई जिम्मेदारी
  • 23 अक्टूबर को थोक में हुआ था ट्रांसफर

UP 46 IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ गई है, जिसमें एक साथ 46 अफसरों का तबादला कर दिया गया है। वाराणसी की एडीएम वंदिता श्रीवास्तव को कुशीनगर का सीडीओ बनाया गया है। रामपुर के सीडीओ नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद का उपाध्यक्ष बनाया गया है। मिर्जापुर के आईएएस बाल कृष्ण त्रिपाठी को सचिवालय सामान्य प्रशासन और  इसमें IAS कृतिका ज्योत्सना को बस्ती का डीएम, वाराणसी के सीडीओ हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है।

publive-image

46 IAS अधिकारियों का तबादला, प्रशासन में बड़ा बदलाव

राज्य सरकार ने सोमवार देर रात एक बड़ा प्रशासनिक reshuffle (फेरबदल) किया है। कुल 46 IAS अधिकारियों (IAS Officers) के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। इस सूची में कई प्रमुख जिलों के जिलाधिकारी (District Magistrates) और विभागीय सचिव (Departmental Secretaries) शामिल हैं। सरकार ने बताया कि यह कदम शासन व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने और विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। सभी नए आदेश तुरंत प्रभाव (Immediate Effect) से लागू होंगे।

जिलों में बदले गए DM, सचिवों को नई जिम्मेदारी

सूत्रों के अनुसार, जिन जिलों में डीएम बदले गए हैं, उनमें कई बड़े और संवेदनशील जिले शामिल हैं। नई नियुक्तियों में युवाओं और अनुभवी अधिकारियों का संतुलन रखा गया है ताकि नीति क्रियान्वयन (Policy Implementation) में बेहतर परिणाम मिल सकें।

UP New District Kalyan Singh Nagar: यूपी में 76वां जिला बनाने की तैयारी, अलिगढ़ और बुंदेलखंड को तोड़कर बनेगा नया जिला 

P New District Kalyan Singh Nagar: उत्तर प्रदेश में 76 वां जिला बनने जा रहा है। 75 जिलों वाला उत्तर प्रदेश 76 जिलों वाला हो जाएगा। दरअसल एटा के पूर्व सांसद और कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह राजू ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा था पत्र,पत्र में राजवीर सिंह राजू ने अलीगढ़, बुलंदशहर के कुछ हिस्सों को मिलाकर एक नया जिला गठित करने की मांग की थी, अतरौली में कल्याण सिंह के पैतृक गांव मोहरौली मधौली मधौली मढौली को और गंगीरी को तहसील बनाने की भी मांग की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article