UP: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में ग्राम प्रधान के साथ मिलकर अधिकारियों ने एक ऐसा काम किया, जो अब वायरल हो रहा है। दरअसल, बस्ती में विकास विभाग ने एक ही कमरे में दो टॉयलेट सीट बनवा दी। यहीं नहीं, इस कमरे में कोई दरवाजा भी नहीं लगाया गया है।
मामला बस्ती मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र के गौराधूंधा गांव का बताया जा रहा है। जहां ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा एक ही कमरे में दो टॉयलेट सीट लगा दी है। गौराधुंधा गांव में बनाए गए सामुदायिक शौचालय की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। शौचालय की खूबी यह है कि एक ही बाथरूम में दो टॉयलेट सीट लगा दी गई है और तो और उसमें दरवाजे नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में भला कोई इसका इस्तेमाल कैसे कर पाएगा।
10 लाख में बना है सामुदायिक शौचालय
यह सामुदायिक शौचालय 10 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है। इतनी लगात से बने सामुदायिक शौचालय का प्रयोग कोई नहीं कर पाया है क्योंकि एक ही कमरे में दो टॉयलेट सीट बैठा दी गई है और इसके साथ इस कमरे में दरवाजा तक नहीं लगाया गया है।
डीपीआरओ ने दिए जांच के आदेश
पीआरओ नम्रता शरण के सज्ञांन में मामला आने के बाद वह खुद सामुदायिक शौचालय की जांच के लिए पहुंचीं और नजारे देखकर हैरान रह गईं। उन्होंने दोषी सेक्रेटरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं प्रधान के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं ।