UP: एक बार फिर से महंत को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। ताजा मामला दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद का है। गाजियाबाद के साहिहाबाद थाना क्षेत्र में रह रहे पशुपति अखाड़े के महंत पशुपति मार्कण्डेय उर्फ पंकज त्यागी को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी में कहा गया है कि तेरा सर कलम होगा।
बता दें कि महंत पशुपति मार्कण्डेय को धमकी भरा पत्र स्पीड पोस्ट के जरिए पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से भेजी गई है। पत्र के माध्यम से हिजब अत तहरीर संगठन के नाम से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरी पत्र में लिखा गया कि ‘तू हिंदुत्व की बहुत बात करता है। इस्लाम सबसे ऊंचा है और सबसे ऊंचा रहेगा, तुझे मिटना होगा और तेरा सिर कलम होगा। तुझे कोई सरकार नहीं बचा सकेगी। योगी, मोदी भी नहीं, तेरा घर ढूंढ लिया गया है।’
पुलिस को दी जानकारी
लेटर भरा पत्र मिलने के बाद महंत और उनका परिवार सुरक्षा को लेकर घबराया हुआ है। वहीं पशुपति अखाड़े के महंत पशुपति मार्कण्डेय उर्फ पंकज त्यागी ने स्थानीय साहिबाबाद पुलिस को सूचित किया है। मामले में साहिबाबाद की एसीपी पूनम मिश्रा का कहना है कि महंत को पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है। जिसको लेकर साहिबाबाद में एक केस भी दर्ज है। ताजा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने नए सिरे से कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच के लिए टीम जलपाईगुड़ी भी जाएगी, जहां से यह धमकी भरी चिट्ठी भेजी गई है।