Uorfi Javed Video OnShah Rukh Khan: 'शाहरुख खान मैं आपसे प्यार करती हूं,प्लीज मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो' उर्फी ने शाहरूख खान को किया ऐसे प्रपोज

Uorfi Javed Video OnShah Rukh Khan: ‘शाहरुख खान मैं आपसे प्यार करती हूं,प्लीज मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो’ उर्फी ने शाहरूख खान को किया ऐसे प्रपोज

Uorfi Javed Video OnShah Rukh Khan: सोशल मीडिया पर सेंसेशन क्वीन उर्फी जावेद के चर्चे आम होते है लेकिन उर्फी के वीडियों और बातों ने चौंका दिया है जहां पर उन्होंने बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान  पर अपना प्यार छलकाया है। जिसमें पठान की कमाई को लेकर कहा कि, वह शाहरुख की दूसरी बीवी बनना चाहती हैं।

 

पठान के सवाल पर उर्फी ने किया प्रपोज

यहां पर आपको बताते चलें कि, मुंबई एक रेस्टोरेंट के बाहर मीडिया ने जब उनसे पठान को लेकर सवाल किया है कहा कि, फिल्म को बॉयकॉट करने वाले गैंग को क्या कहना चाहेंगे आप? इस सवाल पर तपाक के जवाब देते हुए उर्फी ने कहा, ‘मुझे बैन कर दो, लेकिन शाहरुख खान की फिल्म देख लो’. इसके बाद पूछा गया कि वह शाहरुख खान के लिए क्या कहना चाहेंगी तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘शाहरुख खान मैं आपसे प्यार करती हूं. प्लीज मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो’.

 

 

 

25 जनवरी को रिलीज हुई थी पठान 

आपको बताते चले कि, ये मूवी 25 जनवरी को रिलीज हुई है और इसने पहले दिन 55 करोड़ की कमाई के साथ इतिहास रच दिया. इस मूवी ने पिछले तीन दिनों में दुनियाभर में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हर दिन की फिल्म की कमाई में ताबड़तोड़ इजाफा हो रहा है. ‘पठान’ के बाद अब शाहरुख खान 1 फरवरी से ‘जवान’ की शूटिंग शुरू करेंगे।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password