Unni Mukundan: मलयालम फिल्मों के अभिनेता उन्नी मुकुंदन (Unni Mukundan) ने कल सोमवार को कोच्चि में पीएम मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच लगभग 45 मिनिट चर्चा हुई। वहीं पीएम से मुलाकात के बाद फिल्म मलिकप्पुरम के अभिनेता उन्नी मुकुंदन ( Unni Mukundan ) ने बताया कि, वो बचपन से ही उनसे (पीएम मोदी) मिलना और उनसे गुजराती में बात करना चाहते थे। आपको बता दें कि, अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने ने अपने जीवन के 20 साल से ज्यादा का समय गुजरात में ही बिताया हैं।
पीएम के साथ तस्वीरें साझा की
अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ कुछ तस्वीरें अपने फैंस के लिए शेयर की हैं। तस्वीर साझा कर इसे अपना सबसे बेहतरीन पोस्ट बताया हैं । अभिनेता ने तस्वीर शेयर कर लिखा – धन्यवाद सर 14 साल की उम्र में आपको दूर से देखना और अब आखिरकार आपसे मिलकर मैं बहुत खुश हूं।
यह भी पढ़ें: 26 April Ka Rashifal: बुधवार का दिन क्या आपके लिए होगा खास, क्या कहते हैं आपके तारे
It’s done and what a way it has been! 45 mins of your time, is the best 45 mins of my life! I will never forget a word you told me… every Advice will be put into practice and implemented! Aavtha rehjo Sir, JaishriKrsn @narendramodi @PMOIndia
— Unni Mukundan (@Iamunnimukundan) April 24, 2023
आपके साथ मुलाकात, मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ समय
वहीं पीएम के मंच पर उन्हें, केम छो भाई ला कहकर संबोधित करने को लेकर भी मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन अपना उत्साह छुपा नहीं पाए। अभिनेता ने कहा कि, आपके केम छो भाई ला ने मुझे जोश से भर दिया। आपसे मिलना और गुजराती में बात करना मेरा सपना था। यह सपना पूरा हो गया। उन्होंने आगे कहा कि, आपके साथ मुलाकात के 45 मिनट मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ 45 मिनट हैं।
यह भी पढ़ें: Joe Biden: राष्ट्रपति बाइडन ने 2024 में शीर्ष पद के लिए फिर से दावेदारी की घोषणा की
एक भी शब्द को कभी नहीं भूलूंगा
मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने कहा कि, मैं आपके एक भी शब्द को कभी नहीं भूलूंगा। आपकी हर सलाह पर अमल करूंगी। आवता रेजो सर। जय श्री कृष्ण।
ये भी पढ़ें:
Shahrukh- Aryan: आर्यन खान ने किया स्क्रीन डेब्यू, ऐड में पिता शाहरूख खान के साथ आए नजर
Water Metro: हर 15 मिनट पर मिलेगी वाटर मेट्रो, जानिए इस खास प्रोजेक्ट की खासियत