Indian Army Recruitment 2023: सेना में निकली भर्तियां, मेल—फीमेल कर सकते है आवेदन

Indian Army Recruitment 2023: सेना में निकली भर्तियां, मेल—फीमेल कर सकते है आवेदन unmarried male and unmarried female recruitment in army vkj

Indian Army Recruitment 2023: सेना में निकली भर्तियां, मेल—फीमेल कर सकते है आवेदन

Indian Army Recruitment 2023 : अगर आप देश की सेवा करने चाहते है, आप सेना में भर्ती होना चाहते है तो ऐसे लोगों के लिए एक खुशखबर है। इंडियन आर्मी ने अनमैरिड मेल और अनमैरिड फीमेल लॉ ग्रेजुएट्स से शॉर्ट सर्विस कमिशन से आवेदन मांगे हैं। हालांकि यह भर्ती जज एडवोकेट जनरल ब्रांच के लिए हैं। इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। शॉर्ट सर्विस कमिशन मेल और फीमेल कैंडिडेट्स आर्मी में 14 साल के लिए ग्रेंट की जाएंगी।

जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उम्मीदवार ट्रेनिंग के दौरान शादी नहीं कर सकते हैं और ना ही अपने माता-पिता या किसी के साथ नही रह सकते हैं, जब तक की उनकी ट्रेनिंग पूरी नहीं हो जाती।

ऐसे करें आवेदन

आपको बता दें कि आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए आपको www.joinindianarmy.nic.in पर लॉगइन करना होगा। वेबसाइट पर आपको Officer Entry Appln/Login पर क्लिक करन होगा इसके बाद Registration पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा। इसके बाद Apply Online पर क्लिक करें, क्लिक करने पर Officers Selection Eligibility पेज खुलेगा। इसके बाद Short Service Commission JAG Entry Course के लिए Apply पर क्लिक करें। नए पेज पर 'Application form' ओपन होगा। सभी जानकारियां पढ़ने के बाद Continue पर क्लिक करें। और save & continue जरूर करते रहें। सारी जानकारी भरने के बाद आपको एक आखिरी बार एप्लीकेशन की समरी फिर से देखने का मौका मिलेगा। सब कुछ ठीक होने पर आप Submit बटन पर क्लिक कर दें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article