Corona Curfew Unlock: प्रदेश में शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया, इन जिलों में आज से कोरोना कर्फ्यू में मिलेगी ढील…

भोपाल। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। कोरोना के कहर को देखते हुए प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ा दिया गया था। अब प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम है वहीं कोरोना कर्फ्यू में ढील देने का फैसला लिया गया है। हालांकि एक साथ पूरी छूट नहीं मिलेगी।
वहीं प्रदेश के 6 जिलों में कोरोना कर्फ्यू के अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया गया है। रविवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में इसका फैसला लिया गया है। अब प्रदेश के 6 जिले झाबुआ, गुना, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिंड में कोरोना कर्फ्यू में थोड़ी राहत दी जाएगी। बता दें कि प्रदेश के यही जिले हैं जहां कोरोना की रफ्तार धीमी है। नए फैसले के तहत सोमवार को किराना, सब्जी-फल और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलने की छूट दी गई है। हालांकि बाजार बंद रहेंगे लेकिन एकल दुकानें खुल सकती हैं।
ऑफिस में जाने की रहेगी अनुमति
वहीं सरकारी कर्मचारियों की दफ्तर में संख्या 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दी गई है। अब 25 प्रतिशत कर्मचारी ऑफिस जा सकेंगे। बता दें कि प्रदेश में अनलॉक की शुरुआत इन जिलों से की जा रही है। इन जिलों में अनलॉक के बाद भी कोरोना मामलों में बढ़ोतरी नहीं हुई तो 1 जून से पूरे प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सरकार ने 1 जून से कोरोना कर्फ्यू हटाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। जिन जिलों में कोरोना के ज्यादा मामले हैं वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमण की चेन तोड़ी जाएगी।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था। इसके बाद संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए और चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू को लगातार आगे बढ़ाया गया है। अब 31 मई के बाद से सरकार प्रदेश में अनलॉक की तैयारी कर रही है। वहीं सोमवार से प्रदेश के 6 जिलों में छूट दी गई है। अगर यहां कोरोना के मामलों में बढोत्तरी नहीं होती है तो यही मॉडल प्रदेश के अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा।