Corona Curfew Unlock: राजधानी में शुरू हुई अनलॉक की तैयारी, जारी किए 73 कंटेनमेंट जोन…

भोपाल। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है। रोजाना नए मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में अब प्रदेश में अनलॉक की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। हालांकि अभी 1 जून तक कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से पालन कराया जा रहा है। वहीं 1 जून से अनलॉक को लेकर प्रशासन ने प्लानिंग शुरू कर दी है। राजधानी में भी 73 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। हाल ही में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कोरोना कर्फ्यू को लेकर बैठक ली थी।
इस बैठक के बाद उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू को खोलने और उसकी तैयारियों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई है। सारंग ने बताया था कि जून में भोपाल को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त करना है। बता दें कि इंदौर में भी अनलॉक की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
6 जिलों में शुरू हो चुकी है अनलॉक की प्रक्रिया
वहीं प्रदेश के 6 जिलों में कोरोना कर्फ्यू के अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया गया है। रविवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में इसका फैसला लिया गया है। अब प्रदेश के 6 जिले झाबुआ, गुना, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिंड में कोरोना कर्फ्यू में थोड़ी राहत दी जाएगी। बता दें कि प्रदेश के यही जिले हैं जहां कोरोना की रफ्तार धीमी है। नए फैसले के तहत सोमवार को किराना, सब्जी-फल और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलने की छूट दी गई है।
हालांकि बाजार बंद रहेंगे लेकिन एकल दुकानें खुल सकती हैं। वहीं सरकारी कर्मचारियों की दफ्तर में संख्या 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दी गई है। अब 25 प्रतिशत कर्मचारी ऑफिस जा सकेंगे। बता दें कि प्रदेश में अनलॉक की शुरुआत इन जिलों से की जा रही है।