Unlock 3.0 MP: 1 अगस्त से खुल सकते हैं कोचिंग संस्थान और क्लब, जानें क्या मिल सकती है छूट

Unlock 3.0 MP: 1 अगस्त से खुल सकते हैं कोचिंग संस्थान और क्लब, जानें क्या मिल सकती है छूट Unlock 3.0 MP: Coaching institutes and clubs can open from August 1, know what can be discounted

Unlock 3.0 MP: 1 अगस्त से खुल सकते हैं कोचिंग संस्थान और क्लब, जानें क्या मिल सकती है छूट

भोपाल। प्रदेश में अब कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में है। हर रोज बमुश्किल एक दर्जन पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। यह मरीज 8 से 10 जिलों में ही मिल रहे हैं। यानी 40 से 42 जिलों में नए संक्रमित मरीजों की संख्या 0 हो गई है। वहीं अब कोरोना के थमने के बाद प्रदेश में 1 अगस्त से अनलॉक 0.3 की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस अनलॉक के तहत सरकार रात्रि कर्फ्यू हटाने तथा कोचिंग संस्थानों और क्लबों को खोलने पर विचार कर रही है।

इसको लेकर मंथन शुरू हो गया है। हालांकि इस फैसले पर अभी विचार किया जाना है। गठित मंत्री समूह की बैठक इस विषय पर एक-दो दिन में बैठक कर सकती है। मंत्री समूह की सिफारिश पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनलॉक 3 में क्या-क्या छूट दी जाए, उस पर निर्णय लेंगे। सूत्रों का कहना है की अनलॉक 3 में कोचिंग क्लब को खोलने की छूट मिल सकती है। जबकि स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क तथा राजनीतिक धार्मिक व सामाजिक रैलियों के बड़े आयोजनों पर प्रतिबंध जारी रह सकता है।

तबादलों की बंदिश हटी...
राज्य सरकार ने 1 जुलाई से 31 जुलाई तक तबादलों से बंदिश हटा दी है। इसके लिए समय सीमा अब मात्र 5 दिन है। जबकि अधिकांश विभागों की तबादला सूची अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुई है। इसे निकलने में समय लग सकता है। अधिकांश विभागों में पिछले सवा साल में अधिकांश अधिकारियों व कर्मचारियों को बदला जा चुका है। स्थानांतरण नीति 2021 के अनुसार कई अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले मुख्यमंत्री के समन्वय से होंगे। इस कारण मंत्रियों के हाथ बंधे हुए हैं जबकि विधायकों का मंत्रियों पर उनके अनुसार तबादले करने का दबाव है। विभागों के प्रमुख सचिव की स्थानांतरण नीति के बाहर जाकर तबादले करने के मंत्रियों के आदेश नहीं माने जा रहे हैं। इस कारण स्थानांतरण संबंधी अधिकांश फाइलें फिर सीएम समन्वय में भेजी जा रही हैं। इससे समय सीमा में स्थानांतरण आदेश जारी होने की संभावना कठिन दिख रही है। ऐसी स्थिति में तबादलों पर छूट की अवधि 1 सप्ताह तक बढ़ाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article