अनजाने में एलओसी पार कर कश्मीर में घुसने वाले व्यक्ति को पाकिस्तान को सौंपा

नयी दिल्ली, आठ जनवरी(भाषा) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के एक व्यक्ति ने अनजाने में 31 दिसंबर को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर ली थी, जिसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना के हवाले कर दिया। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक सूत्र ने बताया, ‘‘युवक का नाम अली हैदर है और वह पीओके के मीरपुर का रहने वाला है।”
सूत्र ने बताया कि उचित प्रक्रिया के बाद उसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना को सौंप दिया।
भाषा शुभांशि माधव
माधव